Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 6: चिलचिलाती गर्मी के मौसम में बॉक्स ऑफिस का मिजाज ठंडा पड़ा हुआ है. पिछले काफी टाइम से कोई भी फिल्म टिकट काउंटर पर कमाल नहीं दिखा पाई है. हाल ही में  मनोज बाजपेयी की एक्शन मसाला से भरपूर फिल्म ‘भैया जी’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये रिलीज के पहले ही दिन ठंडी पड़ गई और अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाई है.चलिए यहां जानते हैं ‘भैया जी’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया?


‘भैया जी’ ने रिलीज के छठे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है. इस रिवेंज ड्रामा का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. अपूर्व और मनोज बाजपेयी की जोड़ी ने इससे पहले सिर्फ एक बंदा काफी है में भी कोलैबोरेशन किया था. इस फिल्म को काफी तारीफ मिली थी लेकिन इस बार अपूर्व और मनोज की ‘भैया जी’ दर्शको की कसौटी पर खरी नहीं उतरी और कोई भौकाल नहीं मचा पाई.  फिल्म रिलीज के पहले ही दिन सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आईं. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ी तेजी भी आई लेकिन वीकडेज में ‘भैया जी’ का कारोबार फुसस हो गया और लाखों में सिमट कर रह गया.


 ‘भैया जी’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.35 करोड़, दूसरे दिन 1.75 करोड़, तीसरे दिन 1.85 करोड़, चौथे दिन 90 लाख और पांचवें दिन 85 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भैया जी’ ने रिलीज के छठे दिन 70 लाख की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘भैया जी’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 7.4 करोड़ रुपये हो गया है.


‘भैया जी’ को सिनेमा लवर्स डे का मिल सकता है फायदा
‘भैया जी’ रेंग-रेंगकर बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. वहीं 31 मई को कई मल्टीप्लेक्स चेन सिनेमा लवर्ड डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिसके चलते दर्शक महज 99 रुपये खर्च कर फिल्म देख सकते हैं. ऐसे में ‘भैया जी’ को इस ऑफर का फायदा हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि सिनेमा लवर्स डे पर ‘भैया जी’ के कलेक्शन मे तेजी आएगी. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म के अच्छा कलेक्शन की उम्मीद है. हालांकि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही भी दस्तक दे रही हैं. ऐसे में इस नई फिल्म के आगे ‘भैया जी’ कितना कमाई कर पाती है ये देखने वाली बात होगी.


ये भी पढ़ें: किंग खान को पछाड़ 'क्वीन' बनीं दीपिका पादुकोण! 10 सालों में सबसे ज्यादा पसंद की गईं स्टार, IMDB ने शेयर की लिस्ट