Manoj Bajpayee on his Father Death: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है. फिल्म में मनोज बाजपेयी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने बेहतरीन एक्टिंग की है जैसा वो हमेशा करते आए हैं. मनोज बाजपेयी अपने काम के प्रति इतने सीरियस हैं कि उसके आगे उन्होंने अपने पिता की खराब तबीयत को भी तवज्जो नहीं दी.
उन्होंने कुछ ऐसा अपने पिता को कहा जिसका पछतावा उन्हें आज भी है. मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का निधन 3 अक्टूबर 2021 को हुआ था. इस बारे में मनोज बाजपेयी ने एक किस्सा सुनाया जिसे सुनकर हर वो इंसान रो देगा जिन्हें अपने पिता से बहुत ज्यादा प्यार होगा.
मनोज बाजपेयी ने सुनाया पिता के निधन का किस्सा
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने पिता के निधन का किस्सा सुनाया. उन्होने बताया कि किस तरह उन्हें अपने पिता से वो कहना पड़ा जो शायद ही कोई अपने पिता या मां से कहता हो.
इंटरव्यू के मुताबिक, मनोज बाजपेयी ने कहा, 'जैसे माई बाबूजी बोलते थे उनके डेथ को मैंने जैसे हैंडल किया वैसे कोई नहीं कर सकता. मैं शायद वो सब आज से 10 पहले नहीं कर पाता. मैं अपने पिता के बहुत करीब था, मैं उन्हें बहुत मानता था. वो बहुत पेन में थे और मुझे एक फिल्म की शूटिंग के लिए जाना था. बाऊजी भी कहते थे कि काम के आगे किसी चीज को एहमियत नहीं देना चाहिए. मैं उनकी हर बात मानता था.'
एक्टर ने आगे कहा, 'उनका ख्याल रखने का तरीका मेरा थोड़ा अलग था. जब भी फिल्म से ब्रेक मिलता था तो मैं चेन्नई से फ्लाई करके दिल्ली चला जाता था. मैं बाऊजी को बोलता था कि अभी शूटिंग करने जा रहा हूं शाम को आ जाऊंगा और आने जाने में ट्रेवेल बहुत हो जाता था. मुझे देखकर बहुत खुश होते थे. एक दिन मेरी बहन का फोन आया और उन्होंने कहा कि बाऊजी इस दुनिया में अटक से गए हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है, डॉक्टर्स भी हार मान चुके हैं. सिर्फ आप हैं जो इनका कुछ कर सकते हैं और ये मोह से आजाद हो सकते हैं. आपसे इनका संबंध ही ऐसा रहा है.'
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, 'मैं किलर फिल्म का शॉट लेने जा रहा था, डायरेक्टर, क्रू और यूनिट शूट के लिए तैयार है, मेरा बॉय वैन में था, और मैं फोन पर था. मैंने बाऊजी से कहा अब बहुत हो गया, अब आप जाओ, बाऊजी हो गया प्लीज गो...मेरे लिए वो तोड़ देने वाला पल था. मैं शूट के लिए जा रहा था और मेरा बॉय रोने लगा. यूनिट को नहीं पता कि हो क्या रहा है. जब मैंने शॉट दे दिया तो मेरे भाई का फोन आया कि बाऊजी नहीं रहे. वो पल मुझे तोड़ देने वाला था और मैं बहुत रोया. मैं उस पिता के लिए रोया जो एक अच्छे इंसान भी थे.'
यह भी पढ़ें: Aryan Khan ने खत्म की 'स्टारडम' की शूटिंग, पूरी टीम के साथ खास अंदाज में मनाया 'जश्न', देखें Video