Bhakshak Teaser Release: सच्ची घटनाओं से इंस्पायर, नेटफ्लिक्स की अपकमिंग क्राइम ड्रामा 'भक्षक' का प्रीमियर 9 फरवरी को होगा. उससे पहले भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. टीजर काफी दमदार है और इसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे. 'भक्षक' में भूमि पेडनेकर ने एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है.


बेहद दमदार है भूमिल की 'भक्षक' का टीजर 
'भक्षक' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. ये एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. टीजर की शुरुआत में एक रेड कलर की गाड़ी फ्लाईओवर पर से गुजरते हुए दिखती है जिसमें भूमि पेडनेकर होती हैं.  इसके बाद एक शेल्टर होम का दरवाजा खुलता है और बैकग्राउंड से आवाज आती है कि मुनव्वरपुर के एक चाइल्ड शेल्टर होम से बच्चियों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार की खबर है. इसके बाद एंकर बनी भूमि पेडनेकर कहती नजर आती हैं कि ऐसा क्या है उस बालिका गृह में जिसे बंसी साहू छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद  भूमि एक लड़की को पकड़े हुए कहती दिखती हैं कि छोटी-छोटी बच्चियों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम समझ रही हो. ओवरऑल टीजर काफी रौंगटे खड़े कर देने वाला है.


टीजर से ये हिंट मिल गया है कि भूमि फिल्म में शेल्टर होम की आड़ में बच्चियों के साथ होने वाले जघन्य अपराध को सामने लाने की जुगत में लगी हुई हैं. टीजर में भूमि काफी सिंपल लुक में दिख रही हैं. भूमि ने फिल्म में वैशाली सिंह का रोल प्ले किया है. टीजर को मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज किया है और इसके कैप्शन में लिखा गया है, "इस अनटोल्ड सिटी की मिस्ट्री  को कौन सुलझाएगा?"



'भक्षक'की स्टार कास्ट
बता दें कि यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म को  पुलकित द्वारा निर्देशित और गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 19 फरवरी को स्ट्रीम होगी. 


'भक्षक' को लेकर प्रोड्यूसर गौरव वर्मा ने क्या कहा? 
वहीं फिल्म के बारे में, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के निर्माता गौरव वर्मा ने कहा, “हम ऐसी कहानी कहने में विश्वास करते हैं जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि ज्ञानवर्धक भी हैय यह फिल्म उन नेरेटिव्स के लिए हमारी कमिटमेंट का प्रमाण है जो विचार को प्रेरित करते हैं और सामाजिक प्रतिबिंबों को प्रेरित करते हैं. हम दुनिया भर के दर्शकों के साथ इस प्रभावशाली कहानी को शेयर करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने को लेकर उत्साहित हैं."


ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम की भक्ति में डूबे Ravi Kishan, रिलीज हुआ नया गाना, सुनकर झूम उठेगा मन