बड़े पर्दे पर दिखेगी बालाकोट 'एयर स्ट्राइक' की कहानी, फिल्म पर काम शुरु, जल्द होगा ऐलान
इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के बालकोट में घुसकर आतंकियों का खात्मा कर दिया.
![बड़े पर्दे पर दिखेगी बालाकोट 'एयर स्ट्राइक' की कहानी, फिल्म पर काम शुरु, जल्द होगा ऐलान Bhansali, Bhushan Kumar, Mahaveer Jain and Abhishek Kapoor to produce film on Balakot air strikes, Read details बड़े पर्दे पर दिखेगी बालाकोट 'एयर स्ट्राइक' की कहानी, फिल्म पर काम शुरु, जल्द होगा ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/04160019/BeFunky-collage-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' को दर्शकों ने खूब सराहा. अब बॉलीवुड ने बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने का भी ऐलान कर दिया है. बॉलीवुड के दिग्गज हस्तियों ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का जिम्मा उठाया है.
मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और अभिषेक कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के बालकोट में घुसकर आतंकियों का खात्मा कर दिया.
खबरों के मुताबिक इस फिल्म पर काम शुरु हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दिया जाएगी. ये फिल्म पुलवामा अटैक के शहीदों और एयर स्ट्राइक करने वाले जवानों को समर्पित होगी.
एबीपी न्यूज़ संवाद्दाता रवि जैन ने भी अपने सूत्रों से इस खबर की पुष्टि की है.
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बस पर हमला किया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर एयर स्ट्राइक किया था. खबरों के मुताबिक इस हमले में करीब 300 आतंकियों का खात्म हो गया था.
अब ये पूरा वाकया जल्द ही फिल्म पर्दे पर दिखेगा. सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म को लोगों ने खूब सराहा. ये फिल्म अब तक 239 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. यही वजह है कि मेकर्स को ऐसे मुद्दे खूब लुभा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)