मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर घमासान मचने के बाद अब उसके प्रोडक्शन हाउस ने आज कहा कि फिल्म की सामग्री को लेकर हुई गलतफहमी को श्री राजपूत सभा के साथ दूर कर लिया गया है.



प्रोडक्शन हाउस ने राजपूत समुदाय को बताया कि फिल्म में रानी पद्मावती और सल्तनत काल के मुसलमान शासक अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई प्रेम-प्रसंग नहीं है .

भंसाली प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ शोभा संत और एसोसिएट प्रोड्यूसर चेतन देवलेकर सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में श्री राजपूत सभा के तहत समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की.

भंसाली प्रोडक्शंस की ओर जारी बयान के अनुसार, ‘‘फिल्म की सामग्री को लेकर उन्हें जो गलतफहमी थी उसे दूर कर लिया गया है. हमने स्पष्ट कर दिया है कि रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई रोमांटिक सीन, गाना या ड्रीम सिक्वेंस नहीं है.’’