एक्सप्लोरर
Advertisement
Bharat Box Office: चौथे दिन सलमान खान की फिल्म की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bharat Box Office: सलमान खान की फिल्म 'भारत' की कमाई में चौथे दिन शनिवार को बड़ा उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 122 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
नई दिल्ली: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'भारत' रिलीज़ के बाद से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन सलमान के पिछले तमाम रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 42 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी. अब इसके चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. शनिवार को फिल्म की कमाई में बड़ी उछाल देखने को मिली. चौथे दिन फिल्म ने 26 करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार किया है, जिसकी बदौलत महज़ चार दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है.
ये उम्मीद पहले ही लगाई जा रही थी कि फिल्म चौथे दिन ही 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगी और वैसा ही हुआ भी है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिंगल स्क्रीन्स के बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ साथ अब मल्टीप्लेक्स में भी दर्शकों की भारी भीड़ फिल्म देखने पहुंच रही है. रविवार को फिल्म और भी ज्यादा कमाई कर सकती है.
यहां देखें किस दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है:- पहले दिन- 42.30 करोड़ रुपए दूसरे दिन- 31 करोड़ रुपए तीसरे दिन- 22.20 करोड़ रुपए चौथे दिन- 26.70 करोड़ रुपए कुल कमाई- 122.20* करोड़ रुपए आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है. फिल्म को समीक्षकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि दर्शक फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं. 'भारत' में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू और आसिफ शेख जैसे सितारे नज़र आ रहे हैं. यहां देखें 'भारत' देखकर लोगों ने क्या कहा? फिल्म को बड़े पैमाने पर किया गया रिलीज सलमान खान ने इस बार अपनी फिल्म को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया है. फिल्म को सिर्फ भारत में 4700 स्क्रीन्स मिली हैं. वहीं ओवरसीज की बात करें तो फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. भारत को सिर्फ जर्मनी में 43 लोकेशन्स पर रिलीज किया गया है और 60 स्क्रीन्स दी गई हैं. जो कि अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.#Bharat rocks the BO... Biz jumps on Day 4... Multiplexes join the party, single screens rock-steady... Will continue its winning streak today [Sun]... Being patronised by family audience... Wed 42.30 cr, Thu 31 cr, Fri 22.20 cr, Sat 26.70 cr. Total: ₹ 122.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion