Bharat Quick Review: ईद के मौके पर रिलीज़ हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'भारत '. अली अब्बास ज़फर की यह फिल्म कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर ' की रीमेक है और इसमें एक साधरण इंसान के जीवन के सफर को भारत के इतिहास के साथ दर्शाया गया है.
फिल्म देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि सलमान खान ने इस ईद पर अपने फैंस को निराश नहीं किया है. ईद पर सलमान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं थी जिनमें ट्यूबलाइट और रेस 3 जैसी बड़े बजट की फिल्में शामिल हैं. लेकिन 'भारत' के साथ सलमान खान ने एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है.
फिल्म को लेकर रिव्यू सामने आ गए हैं और अगर आप भी इस ईद के मौके पर फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
देखने से पहले जान लें ...
- ईद के मौके पर सलमान खान का नायब तोहफा जिसका सफर काफी इमोशनल है मगर मनोरंजक भी है...सलमान खान का परफॉरमेंस उम्र के सभी दौर में अच्छा है मगर 70 साल के सलमान लाजवाब है क्योंकि इस उम्र में भी ना वो कमज़ोर हैं और ना बोरिंग...वह एक्शन भी करते हैं...कॉमेडी भी करते हैं और अपना स्वैग भी बरकरार रखते हैं.
- अली अब्बास ज़फर की सलमान कैटरीना के साथ यह तीसरी फिल्म है और उनसे बेहतर इन दोनो की केमिस्ट्री को किसी ने अबतक नहीं दर्शाया है...अली के लिए फिल्म की सोच इमोशनल है मगर साथ साथ ह्यूमर को भी उन्हीने बखूबी बुना है.
- कैटरीना कैफ अब फिल्म दर फिल्म अपने क्राफ्ट में बेहतरीन हो रही हैं... फिल्म में उनका कॉन्फिडेंस... हिंदी भाषा पर पकड़ और हर एक सीन्स में उनकी मौजूदगी जादू बिखेरती है.
- सुनील ग्रोवर फिल्म का अहम हिस्सा हैं और लाते हैं कॉमेडी का तड़का...उनके बिना फिल्म अधूरी है.
- दिशा पटानी के पास सिर्फ एक गाना है जहाँ वह अच्छी लगी हैं...और जैकी श्रॉफ भी अपने एक सीन को जस्टिफाई करते हैं.
- 'ज़िंदा ' 'स्लो मोशन' और 'चाशनी' गाने अच्छे हैं...बाकी गानों की जरूरत महसूस नहीं होती.
- भारत की शुरूआती 10 मिनट फ़िल्म को बांधती है मगर फिर कमज़ोर होती है...मगर इंटरवल के बाद तूल पकड़ती है. सलमान के इतने सारे लुक्स और दौर को जस्टिफाई करने के चक्कर में फिल्म की लंबाई खींच जाती है.