Dance Deewane 3: 'ओम शांति ओम' की दीपिका पादुकोण बनीं Bharti Singh, पिंक लहंगा पहनकर पैपराजी से की ये दिलचस्प रिक्वेस्ट
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने हाल ही में ओम शांति ओम की दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान बने हुए नजर आए हैं.
![Dance Deewane 3: 'ओम शांति ओम' की दीपिका पादुकोण बनीं Bharti Singh, पिंक लहंगा पहनकर पैपराजी से की ये दिलचस्प रिक्वेस्ट Bharti Singh became Om Shanti Oms Shantipriya watch this video Dance Deewane 3: 'ओम शांति ओम' की दीपिका पादुकोण बनीं Bharti Singh, पिंक लहंगा पहनकर पैपराजी से की ये दिलचस्प रिक्वेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/87e171e0a8ce29f2a54663c61ee4dbe1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इन दिनो डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में उनकी शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. जिसमें दोनों फिल्म ओम शांति ओम की दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की तरह ड्रेसअप हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.
दीपिका पादुकोण बनीं भारती सिंह
पैपराजी ने भारती और हर्ष को अपनी वैनिटीवेन से सेट की तरफ जाते हुए स्पॉट किया है. सेट पर जाने से पहले भारती और हर्ष ने पैपराजी को खूब पोज भी दिए है. वहीं भारती इस दौरान पूरे मस्ती के मूड में नजर आईं. उन्होंने दीपिका पादुकोण की तरह पोज करते हुए कई पोज दिए. और पैपराजी को ये भी कहा कि मेरी वीडियो को प्लीज स्लो मोशन शेयर करें. बता दें कि भारती इस दौरान दीपिका की तरह ही पिंक लहंगे में सजी हुई दिखाई दी. उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से इस लुक को कैरी किया है.
भारती ने पति के साथ दिए पोज
वहीं इसके भारती ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ भी पोज दिए, वो बिल्कुल शाहरुख खान जैसे बने थे. और इस लुक में काफी स्मार्ट लग रहे थे. भारती ने हर्ष के साथ ‘आंखें में तेरी’गाना भी गाया और इसके बाद वो सेट पर चले गए.
जल्द द कपिल शर्मा शो में आएंगी नजर
बता दें कि दोनों ने ये लुक डांस दीवाने 3 के नए एपिसोड की शूटिंग के लिए लिया था. वहीं इससे पहले भारती ने सोशल मीडिया पर ये घोषणा की थी कि उन्होंने द कपिल शर्मा शो के नए सीजन पर काम शुरू कर दिया है. टीम ने हाल ही में फिर से शूटिंग की और फैन्स के साथ शूटिंग के अपने पहले दिन की तस्वीरें भी साझा कीं. कपिल ने हाल ही में वीकेंड पर शो का प्रोमो भी जारी किया था. नए सीजन में कपिल, भारती, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह हैं. सुमोना चक्रवर्ती प्रमोशनल वीडियो से नदारद थीं.
ये भी पढ़ें-
Pornography Case: राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)