The Kapil Sharma Show Promo: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन 21 अगस्त से टेलीविजन पर ऑन एयर होने जा रहा है. इस शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी बेलबॉटम (Bellbottom) टीम के साथ मेहमान बनेंगे. शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें अक्षय अपनी को-स्टार्स हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ शो पर दिखाई दे रहे हैं. 







अक्षय इससे पहले शो पर 25 बार मेहमान बन चुके हैं इसलिए प्रोमो में भारती सिंह इस बात का मज़ाक उड़ाती दिखती हैं. वह कहती हैं-शो शुरू हुआ नहीं और अक्षय पाजी आ गए. मुझे एक डाउट है. ये सलमान खान की प्रोडक्शन का शो है या फिर अक्षय कुमार का? इतनी बार तो केवल मालिक ही आता है कि शो में सब ठीक से कम कर रहे हैं या नहीं?आपको बता दें कि सलमान शो के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. भारती की ये बात सुनकर अक्षय भी जोर से हंस देते हैं. इसके अलावा कपिल प्रोमो में पूछते हैं कि पाजी आप फिल्मों में साइकिल से लेकर हेलीकॉप्टर तक चलाते हैं आगे और क्या चलाने का इरादा है.






इसपर अक्षय कहते हैं-इतने सालों से तेरा शो चला रहा हूं और क्या चाहिए. ये सुनकर कपिल फनी रिएक्शन देते हैं और कहते हैं ये बात तो बिलकुल सही है पाजी.इससे पहले एक प्रोमो में कपिल ने अक्षय से कहा था-आप बेलबॉटम में लोगों को बचा रहे हैं, मिशन मंगल में मार्स तक चले गए, यहां तक कि प्रधानमंत्री का इंटरव्यू भी आप ही करेंगे तो अक्षय कहते हैं कि मैं ये सब इसलिए करता हूं ताकि तेरे शो पर बार-बार आ सकूं,  मुझे बार-बार आकर तेरी बेइज्जती करनी है तो कपिल कहते हैं, ठीक है, थोड़ी बहुत बेइज्जती से चैक बन रहा है तो क्या जाता है?   


ये भी पढ़ें: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतनी खूबसूरत हैं जेठालाल के बापूजी की रियल लाइफ बीवी, तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप


स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल