Bharti Singh Health Routine: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) के घर जल्द ही छोटे बेबी की किलकारियां गूंजने वाली हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह किस तरह से प्रेग्नेंसी के दौरान अपना ख्याल रख रही हैं. भारती (Bharti Singh Pregnancy) सिंह हर दिन योगा कर रही हैं और हेल्दी फूड खा रही हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) डॉक्टर की दी हर सलाह को मान रही हैं जिससे उनकी नॉर्मल डिलीवरी हो सके. 


भारती सिंह (Bharti Singh Interview) ने एक एंटरटेनमेंट साइट को इंटरव्यू में बताया कि वह हर दिन सुबह जल्दी उठती हैं और वॉक के लिए जाती हैं. भारती (Bharti Health Routine) ने कहा फिर वह भीगे हुए बादाम खाती हैं. नाश्ते में स्प्राउट्स के साथ फ्रूट्स और जूस लेती हैं. लंच में बाजरा, जवार और मक्कई की रोटी खाती हैं. भारती (Bharti Singh Diet) ने बताया वह जितना हेल्दी खा सकती हैं उतना खाती हैं. भारती ने अपने प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि वह किसी पर निर्भर नहीं करतीं कि कोई आकर उन्हें खाना देगा. 






ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna से लेकर Priyamani तक, साउथ की इन एक्ट्रेसेस की होगी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री


भारती सिंह (Bharti Singh Pregnancy) ने प्रेग्नेंसी में होने वाली क्रेविंग्स को लेकर कहा कि मुझे बड़ी इच्छा होती है वड़ा पाव खाने की. भारती ने बताया कि वह दिन के तीनों टाइम लहसून की चटनी के साथ वड़ा पाव और एक कोल्ड ड्रिंक ले सकती हैं. भारती (Bharti Singh Comedy) ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि मुझे पता है कोल्ड ड्रिंक अभी अलाउड नहीं है (क्योंकि बच्चा काला हो जाएगा ना). भारती सिंह (Bharti Singh Baby) ने साथ ही कहा उन्हें फर्क नहीं पड़ता बच्चे का रंग या जेंडर क्या होगा, बस हेल्दी बेबी हो. 


भारती सिंह (Bharti Singh) ने इंटरव्यू में कोविड केस (Covid Cases) बढ़ने को लेकर भी चिंता जताई. भारती ने कहा कि 'अगर लॉकडाउन (Lockdown) लग गया तो क्या होगा. बिना किसी हाउस हेल्प के तो मैं पागल हो जाउंगी. मैं अकेली कैसे करुंगी घर का काम, बाहर का काम और ऊपर से ये प्रेग्नेंसी.' 


ये भी पढ़ें: Happy Birthday Deepika Padukone: महंगी गाड़ियां, बेशकीमती अंगूठी समेत दीपिका पादुकोण के पास है इन लग्जरी चीजों का कलेक्शन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान