Aditya Roy Kapur को डेट कर रही हैं Ananya Panday? मां भावना ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Bhavana Panday On Ananya Panday Dating Rumours: अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. इसी बीच एक्ट्रेस की मां भावना पांडे ने बेटी के अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
Bhavana Panday On Ananya Panday Dating Rumours: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ डेटिंग की अफवाहें सामने आने के बाद अनन्या पांडे (Ananya Panday) लगातार सुर्खियां में बनी हुई हैं. दोनों के अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई जब करण जौहर (Karan Johar) ने कॉफ़ी विद करण (Koffee With Karan) के एक एपिसोड में एक्ट्रेस से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल किया था. इन सब के बीच अब अनन्या पांडे की मां भावना पांडे (Bhavana Panday) ने इनके रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
क्या आदित्य राय कपूर को डेट कर रही हैं अनन्या पांडे
भावना पांडे ने ETimes के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के डेटिंग रियूमर पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, अनन्या सिंगल हैं. 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस तरह की अफवाहें उनके स्टारडम प्रोफेशन का हिस्सा हैं. सच ये है कि अनन्या सिंगल हैं और इस तरह के प्रोफेशन में लिंक-अप होते रहते हैं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं. ये एक सितारे के जीवन का हिस्सा है, और आपको हर चीज को अच्छे या बुरे में लेना होगा.'
अनन्या पांडे की मां ने तोड़ी बेटी के रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी
बता दें, भावना हमेशा अपनी बेटी की बड़ी सपोर्टर रही हैं. उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा, 'मेरी उन्हें सलाह थी कि वो खुद पर ज्यादा सख्त न हों और अपना 100 प्रतिशत दें. मैंने उसे एक अच्छा इंसान बनने की सलाह दी है. मैं हमेशा उससे ये कहती हूं कि चाहे आप ऊंचाई पर हों या फिर नीचे अपने पैरों को मजबूती से जमीन पर रखें. बाकी मैं एक्ट्रेस नहीं रही हूं, तो मैं उसे अच्छा इंसान बनने की ही सलाह दे पाती हूं, प्रोफेशनल लेवल पर वो बेहतर सोच सकती हैं.'
हालांकि भावना पांडे (Bhavana Panday) ने ये कहने में जल्दबाजी नहीं की कि उनकी बेटी अनन्या और आदित्य के बीच कुछ भी नहीं चल रहा है, लेकिन इससे पहले एक फैशन शो में साथ में रैंप वॉक करते हुए दोनों की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही थीं. आदित्य और अनन्या ने लैक्मे फैशन वीक में मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया और काफी खूबसूरत लग रहे थे.
ये भी पढ़ें:
Uorfi Javed का छलका दर्द, बोलीं- 'बिग बॉस' जाने से पहले कपड़े खरीदने तक के नहीं थे पैसे