मुंबई: विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में हर्षवर्धन कपूर के स्टंट दृश्य फ्रेंच स्टंट कोरियोग्राफर की मदद से मुम्बई में फिल्माए गए हैं. फिल्म को और अधिक वास्तविक बनाने के लिए निमार्ताओं ने स्टंट सीक्वेंस को रेलवे प्लेटफार्म और ब्रिज पर फिल्माया है ताकि दर्शकों को वास्तविक तौर पर आम जिन्दगी का अनुभव मिल सके. इसके लिए निमार्ताओं ने फ्रांसीसी स्टंट कोरियोग्राफर की मदद ली है.

फिल्म में कई एक्शन सीन और हैंड कॉम्बैट दृश्य देखने को मिलेंगे, जिसे अंतर्राष्ट्रीय टीम ने डिजाइन किया है.

बता दें कि हर्षवर्धन कपूर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्जिया' के साथ करियर की शुरुआत की थी. अब उनकी दूसरी फिल्म ही जाने माने डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ है जो इससे पहले ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस वजह से इस फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.




शूटिंग से पहले ही ये फिल्म कास्ट को लेकर सुर्खियों में रह चुकी है. पहले भावेश जोशी के किरदार के लिए इरफान खान चुने गए थे लेकिन वो इसका हिस्सा नहीं बन सके. इसके बाद इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री हुई. कुछ दिनों तक उन्होंने इस किरदार के लिए मेहनत भी की लेकिन फिर कुछ कारण वश वो इस फिल्म को नहीं कर पाए. इसके बाद इस फिल्म के लिए हर्षवर्धन कपूर को चुना गया.

हर्षवर्धन कपूर ने कुछ दिनों पहले बताया कि इस फिल्म को शूट करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा, "मुंबई में खासकर गर्मियों में एक्शन फिल्म की शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है. हमने ईमानदारी और जुनून के साथ काम किया. मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी. फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने न्यूनतम संसाधनों में फिल्म निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है."

इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करने में करीब दो साल लगे हैं. इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2016 में शुरू हुई थी और इस साल अप्रैल 16 को इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है.

ये फिल्म एक जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.