नई दिल्ली: 'रा वन' और 'फ्लाइंग जट्ट' जैसे सुरपहीरो के बाद अब बॉलीवुड में एक और सुपर हीरो की एंट्री हो गई है. अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में एक ऐसे ही सुपरहीरो के किरदार में नजर आने वाले हैं. बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसी कहानी दर्शाने की कोशिश की गई है जिसमें समाज में फैले करप्शन और गंदगी को खुद समाज के लोगों को ही साफ करना होगा. इसी से जुड़ा हुआ फिल्म में एक डायलॉग भी है जिसमें हर्षवर्धन कहते हैं कि 'हीरो पैदा नहीं होता...बनता है'.


ये भी पढ़ें : बहन सोनम कपूर को शादी में ये खास तोहफा देंगे भाई हर्षवर्धन कपूर



फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसकी कहानी का अंदाजा साफतौर पर लगाया जा सकता है. फिल्म की कहानी कुछ ऐसे यंगस्टर्स की कहानी कहती है जो समाज में फैले करप्शन से परेशान हैं. इसी से परेशान हो फिल्म का मुख्य कैरेक्टर भावेश जोशी लोगों की मदद करने लगता है और वीडियो बनाकर शेयर करने लगता है. धीरे-धीरे वो लोगों की मदद करने लगता है और सबकी नजर में एक सुपरहीरो बनकर उभरता है. लेकिन इंसाफ की ये लड़ाई इतनी आसान नहीं है. भावेश जोशी को समाज में रहकर समाज से लड़ना है और इसका समाना करना पड़ता है इस दौरान उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.


ये भी पढ़ें : मेहंदी, संगीत, आउटफिट्स से लेकर वेडिंग स्पॉट तक, ये रहीं सोनम कपूर की शादी की सारी डिटेल्स


यहां देखें फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर


आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है और इस फिल्म पर साल 2013 से काम कर रहे थे. हर्षवर्धन कपूर पहले इसी फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणोंवश फिल्म को बनने में देर हुई. अब इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल, रिलायंस इटरटेनमेंट, विकास बहल, मधु मन्तेना व अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 25 मई को रिलीज हो रही है.


'मिर्जया' से हर्षवर्धन ने किया था डेब्यू


अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने साल 2016 में राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जया' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में हर्ष के साथ सैयामी खेर मुख्य रोल में थी. ये फिल्म मिर्जा साहेबा की प्रेम कहानी से इंसापयर्ड थी, जिसकी कहानी को आज के समय के हिसाब से लिखा गया था. हालांकि ओम प्रकाश मेहरा का ये ड्रीम प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाया था लेकिन फिल्म में हर्षवर्धन के काम की जमकर तारीफ हुई थी.