Koffee With Karan 7: अनन्या की डेटिंग लाइफ पर मां भावना पांडे का मजेदार रिएक्शन, बोलीं 'ऐसा हुआ तो मैं..
Bhavna Panday On Daughter Ananya: कॉफी विद करण 7 के लेटेस्ट एपिसोड में गोरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे ने शिरकत की. इस दौरान भावना अपनी बेटी अनन्या पांडे की डेटिंग लाइफ पर खुलकर बातचीत करती नजर आईं.
![Koffee With Karan 7: अनन्या की डेटिंग लाइफ पर मां भावना पांडे का मजेदार रिएक्शन, बोलीं 'ऐसा हुआ तो मैं.. bhavna panday reveals her guilty pleasure in kwk7 as she loves to stalk on daughter ananya panday Koffee With Karan 7: अनन्या की डेटिंग लाइफ पर मां भावना पांडे का मजेदार रिएक्शन, बोलीं 'ऐसा हुआ तो मैं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/072f0762baa8b23a6000cf44c0598df71663826916181353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhavna Panday Reveals She Loves To Stalk Ananya: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के पॉप्युलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) का लेटेस्ट एपिसोड इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में इस बार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान, संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे ने शिरकत की है. यूं तो तीनों ने ही अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ पर कमाल के स्टेटमेंट्स दिए हैं. इस बीच भावना पांडे की एक बात सुर्खियों में है.
शो कॉफी विद करण में पहुंची तोनी हस्तियों ने अपने बच्चों अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के बारे में बात की. वहीं शो का इंट्रेस्टिंग सेशन तब आया जब भावना पांडे ने अपनी बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की लव लाइफ पर बात करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी अनन्या (Ananya Panday) के बारे में हर कुछ पता लगाना उन्हें काफी पसंद है. शो में रैपिड फायरल राउंड के समय करण जौहर ने भावना पांडे से उनके गिल्टी प्लेजर के बारे में सवाल किया, जिसपर उन्होंने अपनी बेटी को स्टॉक करना बताया.
अनन्या की डेटिंग पर भावना पांडे का रिएक्शन
भावना पांडे (Bhavna Panday) के मुताबिक, अपनी बेटी के बारे में हर चीजें जांच करते वक्त वह अल्कोहल और पिज्जा जैसे खाने पीने की चीजों का लुत्फ उठाना पसंद करेंगी. अपनी दोनों बेटियां अनन्या और रियासा को डेटिंग की सलाह देते हुए भावना ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी बेटियों को मस्ती करने के लिए तो कहा, लेकिन इस उम्र में किसी के साथ सीरियस होने से उन्हें मना किया है.
'मर जाउंगी अगर ऐसा हुआ'
करण जौहर ने इस बीच भावना से उनकी बेटियों को लेकर पूछा कि उनका रिएक्शन कैसा होगा अगर उन्हें पता कि वह प्रेग्नेंट हैं. इस पर भावना ने हैरत भरा रिएक्शन देते हुए कहा कि 'अगर ऐसा हुआ तो वह मर जाएंगी'. इसके अलावा करण जौहर ने विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या की डेटिंग पर भावना पांडे से रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कहा कि एक्टर उन्हें काफी गुड लुकिंग लगते हैं.
विजय देवरकोंडा ने हाल ही में फिल्म लाइगर के प्रमोशन के दौरान केवल रेड रोज से ढके अपने निजी हिस्से की अपनी न्यूड तस्वीर शेयर की थी. इसपर भावना ने मजेदार अंदाज में कहा, 'चूंकी उनके पास खुद को कवर करने के लिए कुछ और नहीं है, ऐसे में अगर अनन्या उनमें से एक गुलाब भी उठाती है तो उसे हार्ट अटैक आ सकता है'.
यह भी पढ़ें- शादी और बच्चों को लेकर Urfi Javed ने तोड़ी चुप्पी, बयान सुन उड़ जाएंगे आपके भी होश
Koffee With Karan में Gauri Khan का खुलासा, कहा- कई बार शाहरुख खान की पत्नी होने कारण नहीं मिलता काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)