Kriti Sanon को वरुण धवन की कई आदतों पर आता है गुस्सा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को ‘भेड़िया’ को-स्टार वरुण धवन की कई आदतों पर गुस्सा आता है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है. वहीं उन्होंने वरुण से अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी बात की.
Kriti Sanon on Varun Dhawan Annoying Habits: कृति सेनन और वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में बिजी है. ये फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इन सबके बीच कृति ने ‘भेड़िया’ को-स्टार वरुण धवन के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने वरुण की गुस्सा दिला देने वाली आदतों के बारे में बताया. वहीं वरुण ने कृति को ‘क्लीन हार्ट’ कहा.
वरुण की किन आदतों पर आता है कृति को गुस्सा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कृति ने बताया कि वरुण की जिन आदतों पर उन्हें गुस्सा आता है उनमें कॉल का जवाब नहीं देना और बातचीत की शुरुआत में हैलो और लास्ट में गुड बाय ना कहना है. वहीं कृति ने एक घटना को भी याद किया जहां उन्हें और अन्य सदस्यों को वरुण के 'बम' को एनलाइज करना था.
कृति ने ‘भेड़िया’से अपना फेवरेट सीन बताया
कृति सेनन ने ‘भेड़िया’से अपने फेवरेट सीन का खुलासा भी किया. उसने कहा, "मेरा पसंदीदा सी वह था जहां आप अपने बम हमारी ओर करके लेटे हैं. उस कारण से नहीं! लेकिन मैं, बनर्जी और पालिजो आपके बम को घूर रहे हैं और उसको एनलाइज कर रहे हैं. यह बहुत मज़ेदार है! हर बार जब हम ऐसा कर रहे होते थे तो हम खूब हंसते थे क्योंकि हम सभी एक-दूसरे का मजाक उड़ा रहे थे और बनर्जी के हाव-भाव कभी-कभी बहुत मजेदार होते थे. लेकिन वह मेरा फेवरेट सीन है.कृति ने आगे वरुण से अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है, ‘दिलवाले’ की शुरुआत में हम दोस्त नहीं थे. लेकिन शूटिंग के एंड में हम क्लोज फ्रेंड्स बन गए.”
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज हो रही है ‘भेड़िया’
बता दें कि दोनों एक्टर काफी लंबे टाइम के बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं. इसलिए दोनों ही जमकर फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं.आखिरी बार दोनों शाहरुख-काजोल संग फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आए थे. अब इनकी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Drishyam 2 Collection Day 4: मंडे टेस्ट में 'दृश्यम 2' हुई पास, चौथे दिन किया शानदार कलेक्शन