Bhediya First Review: 'दृश्यम 2' को टक्कर देने आ रही है वरुण धवन की ‘भेड़िया’, फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
Bhediya Review: वरुण धवन स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है. वहीं फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है.
![Bhediya First Review: 'दृश्यम 2' को टक्कर देने आ रही है वरुण धवन की ‘भेड़िया’, फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने Bhediya First Review Varun Dhawan starrer Bhediya will release on 25th November first review of the film came out Bhediya First Review: 'दृश्यम 2' को टक्कर देने आ रही है वरुण धवन की ‘भेड़िया’, फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/b8e75e2631bd8a3af9ff400ad16a3e0d1669268422598209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhediya Movie First Review: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को भी ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. मच अवेटेड फिल्म ‘भेड़िया’ का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं कि फिल्म को लेकर क्या राय दी जा रही है.
‘भेड़िया’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ छाई हुई है. फिल्म की ऑडियंस और क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और ‘दृश्यम 2’ जमकर क्लेक्शन कर रही है. इन सबके बीच 25 नवंबर को वरुण धवन और कृति सेनन की ‘भेड़िया’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल माचने आ रही है. ऐसे में दोनो फिल्मों में जबरदस्त टक्कर होगी. वहीं इस बीच ओवसीज सेंसर बोर्ड मेंबर उमैर संधू ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म को 5 में 3.5 रेटिंग दी है
View this post on Instagram
उमैर संधू ने फिल्म को दिए 3.5 स्टार
उमैर संधू ने फिल्म के बारे में लिखा है, “ भेड़िया ह्यूमर और हॉरर का यूनिक मिक्सचर है. जो आपको पूरी तरह से प्रभावित करता है. बॉक्स ऑफिस पर, इस एंटरटेनर के पास निश्चित रूप से दर्शकों को गुदगुदाने का मौका है, एंड में उन्हें एक रोलर कोस्टर एक्सपीरियंस देने का मौका है. इम्प्रेसिव! 5 में से 3.5 स्टार. वही फिल्म के फर्स्ट रिव्यू के बाद ऑडियंस में ‘भेड़िया’ को लेकर क्रेज और बढ़ गया है.
#Bhediya is a unique concoction of humour and horror that floors you completely. At the box office, this entertainer surely has a chance to tickle the audience’s funny bone, send a chill down their spine and ultimately give them a roller coaster experience. Impressive! 3.5⭐️/5⭐️
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 23, 2022
क्या है ‘भेड़िया’ की कहानी
‘भेड़िया’ की कहानी अरुणाचल प्रदेश के जंगलों से शुरू होती है. इसमें वरुण धवन ने भास्कर का रोल निभाया है, जिसे एक रात भेड़िया काट लेता है. इसके बाद भास्कर में भेड़िया की आत्मा आ जाती है. वह अक्सर रात में भेड़िया में तब्दील हो जाता है. दूर से ही किसी की भी हरकत को सुनने लग जाता है और उनके अंदर कई इंसानों की ताकत आ जाती है. अब भास्कर ठीक हो पाता है कि नहीं ये फिल्म देखकर ही जान सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Salim Khan ने रिटायरमेंट के लिए बनाया था ये मजेदार प्लान, खुद बताया कैसे उनके पांचों बच्चों ने किया इसे खराब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)