Bhediya: पत्नि Natasha Dalal को कैसी लगी Varun Dhawan की 'भेड़िया'? एक्टर ने बताया सच
Natasha-Varun: वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल ने एक्टर की फिल्म देख ली है और इसपर रिएक्ट भी किया है. एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी वाइफ को ये हॉरर फिल्म कैसी लगी.
![Bhediya: पत्नि Natasha Dalal को कैसी लगी Varun Dhawan की 'भेड़िया'? एक्टर ने बताया सच bhediya movie varun dhawan release wife natasha dalal reaction horror bollywood movie Bhediya: पत्नि Natasha Dalal को कैसी लगी Varun Dhawan की 'भेड़िया'? एक्टर ने बताया सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/f8b4e33bb48d4588444fdbf67807e06d1669388015948354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Natasha Dalal Reaction after Watching Bhediya : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म भेड़िया सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे थे. इन दिनों बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ा है और दर्शक भी ऐसी फिल्मों में इंटरेस्ट ले रहे हैं. इसी साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं वरुण की इस फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. फिलहाल एक्टर की वाइफ नताशा दलाल ने ये फिल्म देख ली है. हालिया इंटरव्यू में वरुण धवन ने बताया कि उनकी इस हॉरर फिल्म को देखने के बाद नताशा का रिएक्शन कैसा था.
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में वरुण धवन ने कहा कि नताशा इस फिल्म को देखने वाली पहली शख्स थीं. एक्टर ने कहा- 'मेरी बीवी तो खुश हो गईं. मुझे अब दूसरों की बीवियों को खुश करना है.' फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशक ने भी कहा कि नताशा को फिल्म काफी पसंद आई थी और इस मूवी को देखने के दौरान वे इससे काफी कनेक्टेड फील कर रही थीं. फिल्म के बारे में उन्होंने मेरे साथ काफी चर्चा की. बता दें कि नताशा अपने हसबेंड वरुण को काफी सपोर्ट करती हैं और उनकी हर एक फिल्म पर अपने व्यूज शेयर करती हैं.
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो ये मूवी 25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वरुण धवन हमेशा अपने फैंस को अलग-अलग जॉनर्स की फिल्में कर के एंटरटेन करने की कोशिश करते हैं. उनकी इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है ये जल्द ही पता चल जाएगा. फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन नजर आई हैं. दोनों की जोड़ी को पहले भी फैंस की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल चुकी है. देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड की ये सुपरहिट जोड़ी क्या गुल खिलाती है.
यह भी पढ़ें- 'एक विदेशी से राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें', अक्षय कुमार को किसने सुनाई खरी-खोटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)