Bhediya OTT Release: ओटीटी पर नई फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है भेड़िया
Bhediya OTT Release: भेड़िया की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. 6 महीने बाद ये फिल्म अब फाइनली ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. जो 26 अप्रैल से फैंस के लिए उपलब्ध होगी.
![Bhediya OTT Release: ओटीटी पर नई फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है भेड़िया Bhediya OTT Release Date Varun Dhawan Kriti Sanon Film To Premiere On Jio Cinemas 26 May Bhediya OTT Release: ओटीटी पर नई फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है भेड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/c2999bc5a072edb6ed199f355b028eac1683530997099398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhediya OTT Release: वरुण धवन स्टारर फिल्म भेड़िया का उनके फैंस ओटीटी पर रिलीज होने का खासा इंतजार कर रहे हैं. 6 महीने पहले 25 नवंबर को इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया गया था. इसके बाद से ही फैंस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए इंतजार में बैठे हैं. अब उन दर्शकों के लिए खुशखबरी है. बात दें कि अब भेड़िया इसी महीने यानी 26 मई को रिलीज होने जा रही है.
कहां देख सकेंगे फिल्म?
फिल्म फेडरेशन के नए नियमों के अनुसार कोई भी फिल्म रिलीज होने के 7 से 8 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो जानी चाहिए. हालांकि भेड़िया को रिलीज हुए 6 महीने का वक्त बीच चुका है. फिर भी फिल्म की रिलीज में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म के डिजिटल राइट्स की बात करें तो वो जियो सिनेमा ने खरीदे हैं. अब फैंस को ये फिल्म 26 मई से जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी.
बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिल्म अपना बजट पूरा करने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और महज 40 करोड़ रुपए की कमाई कर भेड़िया थिएटर्स से उतर गई थी. हालांकि फैंस ने इस फिल्म की तारीफ की थी.
2025 थिएटर्स में देखने को मिलेगी भेड़िया 2
भेड़िया 2 का इंतजार कर रहे फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि खबरों के अनुसार इसका दूसरा पार्ट 2025 तक रिलीज किया जा सकता है. इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से फिल्म स्त्री की कहानी खत्म होती है.
पहले 21 अप्रैल को होनी थी रिलीज
ये फिल्म पहले ओटीटी पर 21 अप्रैल को रिलीज होने की तैयारी थी. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कोई घोषणा नहीं की और फिल्म की ओटीटी रिलीज कुछ दिनों के लिए टाल दी. अब इस महीने ये फिल्म रिलीज किए जाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor के इस बर्ताव से खफा हुए मराठी फिल्ममेकर, एक्ट्रेस पर लगाया ऐसा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)