Bheed Box Office Collection: राजकुमार राव स्टारर 'भीड़' हुई फ्लॉप, तीसरे दिन की कमाई भी रही बेहद कम
Bheed Box Office Collection: 'भीड़' कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में आम लोगों को हुई तकलीफों की कहानी बयां करती है. हालांकि दमदार कंटेंट के बावजूद फिल्म टिकट खिड़की पर बेहद कम कमाई कर रही है.
![Bheed Box Office Collection: राजकुमार राव स्टारर 'भीड़' हुई फ्लॉप, तीसरे दिन की कमाई भी रही बेहद कम Bheed Box Office Collection Day 3 Rajkummar Rao Bhumi Pednekar Pankaj Kapur, Ashutosh Rana Film Sunday Collection Bheed Box Office Collection: राजकुमार राव स्टारर 'भीड़' हुई फ्लॉप, तीसरे दिन की कमाई भी रही बेहद कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/d00be277b0ebc59aea01c3b99aa1bf9c1679879005533209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bheed Box Office Collection Day 3: अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी लेटेस्ट रिलीज सोशल ड्रामा 'भीड़' हार्ड हिटिंग सब्जेक्ट पर बनी फिल्म है. राजकुमार राव और भूमि पेडनकर स्टारर फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से काफी सुर्खियों में थी. इस फिल्म में साल 2020 के कोविड महामारी के के खौफनाक मंजर और इस दौरान इस बीमारी के प्रसार को रोकन के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से आम आदमी को हुई तकलीफ को दिखाया गया है. फिल्म का फॉर्मेट कलर की बजाय ब्लैक एंड व्हाइट है. हालांकि क्रिटिक्स द्वारा सराही गई 'भीड़' ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म कर रही है. फिल्म की पहले दिन की कमाई लाखों में ही सिमट गई. चलिए यहां जानते हैं 'भीड़' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है.
'भीड़' ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?
भारत ही नहीं पूरे दुनिया के लिए साल 2020 तबाही लेकर आया था. कोरोना नाम की जानलेवा बीमारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था. जहां देखों वहां कोविड-19 लोगों को निगल रहा था. देश में भी लाखों परिवारों ने इस बीमारी की वजह से अपनों को खो दिया था. फिर लॉकडाउन लगाया गया और प्रवासी श्रमिकों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कुछ यही खौफनाक मंजर 'भीड़' के जरिए पर्दे पर उतारा गया है. कोरोना काल की दर्दनाक कहानी को एक बार फिर पर्दे पर देखकर सिहर जाते हैं.
हालांकि कमाई की बात करें तो इस फिल्म को ऑडियंस ने नकार दिया है. 'भीड़' रिलीज होने के पहले ही दिन से टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है. वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म की कमाई में संडे को मामूली उछाल आया और इसने तीसरे दिन 70 लाख रुपयों का कलेक्शन किया. इसी के साथ 'भीड़' की कुल कमाई अब 1.85 करोड़ रुपये हो गई है.
'भीड़' की स्टार कास्ट
'भीड़' को दमदार कंटेंट होने के बाद भी दर्शकों ने नकार दिया है. तीन दिन में ही फिल्म का टिकट खिड़की पर दम निकल गया है. 'भीड़' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर के अलावा पंकज कपूर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, संजय मिश्रा, कृतिका कामरा सहित कई कालाकारों ने एक्टिंग की है.
ये भी पढ़ें:-Ram Charan Birthday: राम चरण के बर्थडे का जश्न, फैंस ने दिया ये खास तोहफा, वीडियो देख आप भी लगेंगे झूमने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)