Bheed Box Office Collection: राजकुमार राव की 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह हुई फुस्स, चौथे दिन की कमाई रही सबसे कम
Bheed Box Office Collection: कोरोनाकाल में दिल को झकझोर देने वाले मंजर पर बनी फिल्म 'भीड़' का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चार दिन में ही पूरी तरह दम निकल चुका है. फिल्म की सोमवार की कमाई तो बेहद कम हुई है.
![Bheed Box Office Collection: राजकुमार राव की 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह हुई फुस्स, चौथे दिन की कमाई रही सबसे कम Bheed Box Office Collection Day 4 Rajkummar Rao Bhumi Pednekar Pankaj Kapur, Ashutosh Rana Film Monday Collection Bheed Box Office Collection: राजकुमार राव की 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह हुई फुस्स, चौथे दिन की कमाई रही सबसे कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/27ae5b92e2effffaa3199b73de37a0d11679965243674209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bheed Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की लीड रोल वाली 'भीड़' क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिव्यू के बावजूद ऑडियंस को अट्रैक्ट नहीं कर पाई है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी सोशल ड्रामा फिल्म 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और पहले ही दिन से 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है. चलिए यहां जानते हैं. कोरोनाकाल के दर्दनाक मंजर की कहानी पर्दे पर बयां करती इस फिल्म का मंडे रिजल्ट कैसा रहा है?
'भीड़' ने सोमवार को कितनी की कमाई?
साल 2020 के कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में हर आमजन खासकर प्रवासी श्रमिकों को बहुत तकलीफ से गुजरना पड़ा था. आज भी वो खौफनाक मंजर सिहरन पैदा कर देता है. अनुभव सिन्हा ने इसी कोरोनाकाल की भयानक कहानी को अपनी लेटेस्ट रिलीज के जरिए पेश किया था. हालांकि फिल्म को लेकर जो उम्मीद की जा रही थी उस पर पूरी तरह पानी फिर चुका है. फिल्म का पहले ही दिन से टिकट खिड़की पर बुरा हाल है. वहीं अब 'भीड़' के सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 'भीड़' 20 लाख का कारोबार कर सकती है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई महज 1.95 करोड़ ही होगी. फिल्म की कमाई के ये आंकड़े काफी निराशाजनक है.
अनुभव सिन्हा ने फिल्म को लेकर क्या की थी बात?
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक अनुभव ने कहा था, "भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है जिसने मानवता के लिए सब कुछ बदल दिया.फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि भारत के लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के दृश्य कैसे थे. 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोग जिस तरह से गुजरे थे उससे ये फिल्म काफी मिलती-जुलती है. ये कहानी उन लोगों की है, जिनकी लाइफ एक झटके में बदल गई और उनके जीवन के रंग तब खो गए जब देश के भीतर सीमा खींची गई थी.
'भीड़' में इन स्टार्स ने निभाए अहम रोल
'भीड़' में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं. इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडिया वर्क्स ने जॉइंटली प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें:-Sandhya Mridul Birthday: काम के दम पर संध्या ने कमाया नाम, फिर आलोक नाथ पर आरोप लगा बटोरीं सुर्खियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)