Kumar Sanu के गाने पर उछल-उछल कर नाचे Kili Paul, वीडियो में दिखा एक्टर का सरफिरा दिवानापन
Kili Paul Dance: कुमार सानू के गाने पर किली पॉल ने हाल ही में एक वीडियो बनाकर शेयर किया है जिसमें वो जबरदस्त डांस करते नजर आए हैं.
![Kumar Sanu के गाने पर उछल-उछल कर नाचे Kili Paul, वीडियो में दिखा एक्टर का सरफिरा दिवानापन Bhojpuri Actor Kili Paul Dances on Kumar Sanu Song See His latest Video Going Viral On Internet Kumar Sanu के गाने पर उछल-उछल कर नाचे Kili Paul, वीडियो में दिखा एक्टर का सरफिरा दिवानापन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/78d41f4c57ce408ebe9d04f7f917f66a1677835964847354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kili Paul Dances on Kumar Sanu Song : सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार डांस वीडियो से सबको एंटरटेन करने वाले किली पॉल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. किली पॉल की हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाती नजर आती हैं. किली पॉल अच्छे से जानते हैं दर्शकों को कैसे एंटरटेन करना है, और कैसे बॉलीवुड की फैन फॉलोइंग को अपना दीवाना बनाना है. रोजाना किसी न किसी बॉलीवुड सितारों के गानों पर वीडियो बनाते हुए किली पॉल (Kili Paul) अपनी कोई ना कोई वीडियो शेयर करते दिखाई देते हैं. ऐसे में हाल ही में किली पॉल ने अपनी एक और वीडियो साझा की है जिसमें वह बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू के गाने पर दिल खोल कर डांस करते नजर आ रहे हैं.
किली पॉल का डांस वीडियो हुआ वायरल
यूं तो आपने किली पॉल को अक्सर बेहद सॉफ्टली डांस करते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको किली पॉल का वह पार्टी मोड दिखाने वाले हैं जिसे देख आप भी अपने दोस्तों के साथ इस गाने पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. किली पॉल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-ओल्ड इज गोल्ड... कोई भोजपुरी फैन है जो इस गाने पर चीयर करेगा. कुमार सानू के इस गाने का टाइटल शीशे का दिल बनल राहे रखा गया है.
View this post on Instagram
आप देख सकते हैं वीडियो में किली पॉल के सिर पर दीवानगी कैसी चढ़ी नजर आ रही है. गाय भैंसों के बीच नंगे पांव डांस करते किली पॉल हर जगह झूमते नजर आ रहे हैं. उनका डांस दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है वाह भाई क्या डांस किए यार... तो वहीं दूसरा कमेंट करते हुए लिखता है कि कैसे कर लेते हो आप,... किली पॉल भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाते हुए दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आते हैं. मात्र 1 घंटे में इस वीडियो को 18 हजार से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक कर वायरल कर दिया है. किली पॉल का ये जोशीला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें:-Shankar Mahadevan Birthday: 'मां' से 'कजरारे-कजरारे' तक, एकदम अलहदा है शंकर महादेवन के गानों का ताप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)