Ravi Kishan Money Grabbing Issue: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) का नाम एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में रवि किशन पर मजूदरों का पैसा हड़पने का आरोप लगा, जिसके तहत पीड़ित मजदूरों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को शिकायत पत्र भी भेजा. ऐसे में अब इस मामले पर रवि किशन ने एक वीडियो को शेयर कर अपनी सफाई पेश की है. 


रवि किशन ने आरोपों का किया खंडन


दरअसल बीजेपी नेता रवि किशन ने हाल ही में गोरखपुर में एक नया घर बनवाया है. ऐसे में इस घर के निर्माण कार्य में लगे हुए कुछ मजदूरों ने रवि किशन पर पैसा मेहनताना न देने का आरोप लगाया था. अब रवि किशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिकायकर्ता मजदूरों का चेक के जरिए पूरा पमेंट दिए जाने की बात कही जा रही है. साथ ही रवि किशन ने कैप्शन देकर विपक्षी दल पर साधते हुए लिखा है कि ''मौका परस्त परास्त होने के बाद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं लेते हैं. लो इस वीडियो को देखो, सपा वालों एक बार सत्य तो जान लेते, मजदूरो का पमेंट रवि किशन कभी नहीं खा सकता. भोजपुरी सिनेमा जगत में 1 लाख मजदूरों के लिए इंडस्ट्री खड़ा करने वाला आदमी भला 2 लाख रुपये के लिए, मालमू हो कि मैं न्यूज बनता लेकिन उसमें सत्य जरूर डाला जाए.''






सामने आए लोगों के रिएक्शन


इस पूरे मामले को जानने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जिसके आधार पर एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि ''आपने मजदूरों को चेक सीएम योगी से शिकायत होने के बाद दिया''. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ''काफी दिनों से पीड़ित मजदूरों को दौड़ाने के बाद अब रवि किशन जी (Ravi Kishan) आप चेक देकर अपनी सराफता का उदाहरण पेश कर रहे हैं.'' 


‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस Sara Khan को फिर मिला प्यार, इस शख्स को कर रही हैं डेट!


Mira Kapoor Photos : सन किस्ड फोटोज में दिखी मीरा कपूर की नेचुरल ब्यूटी, देखें तस्वीरें