Amrapali Dubey Instagram Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. आम्रपाली ने अपने शानदार एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में अपनी ख़ास पहचान बनाई है. .आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस जहां एक ओर फिल्मों से वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के बीच हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी नई-नई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इ्स बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें भोजपुरी क्वीन पंजाब गाने पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल, आम्रपाली ने इंस्टा पर एक रील शेयर की है. इस रील में आम्रपाली पंजाबी गाने पर लिप्सिंग करती दिख रही हैं. गाने के बोल हैं - शहर वाला कैंदा बेबी मेरे कोल रह. पिंडवाला कैंदा बुग्गी मेरी होके रै. लॉकेटबना के मैंनू गले विच पा लो नहीं तो छल्ले च जड़ाके रख लो. जे थ्वाडा सारेयां ते मेरे बिना गलदा ना चित, फोटोकॉपियां कराके रख लो.’
इस लेटेस्ट रील में आम्रपाली दुबे का ये क्यूट अंदाज़ उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है आम्रपाली दुबे का ये रील देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. एक्ट्रेस के फैन्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही आम्रपाली दुबे के इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं, जिसमें फैन्स उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी के अलावा कई हिंदी टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस सात फेरे, मेरा नाम करेगी रोशन, रहना है तेरी पलको की छांव में जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे ने निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था.