नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा राय की बलिया में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि मनीषा राय अपनी मोटरसाइकिल से शूटिंग के लिए जा रही थी उसी दौरान एक गाड़ी से उनकी टक्कर हुई. इसी हादसे में घायल होने के बाद के उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ये हादसा चित्तौनी गांव के पास शनिवार को हुआ, जब एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हुई. भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा राय उसी वक्त ऑन द स्पॉट मर गईं थी. जानकारी के मुताबिक अपने साथी संजीव मिश्रा के साथ पास की ही एक शूटिंग लोकेशन पर जा रही थी.
इस हादसे में उनके साथी मिश्रा को भी कई गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस का कहना है कि जिस कार मनीषा का एक्सीडेंट हुआ वो मौका-ए-वारदात से फरार हो गया था और पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि मनीषा राय कई भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ सॉर्ट फिल्म्स में भी काम कर चुकीं हैं.