नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और आइटम गर्ल गार्गी पंडित उर्फ प्रियंका पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ये अभिनेत्री अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. प्रियंका पंडित टिकटॉक वीडियो बहुत ज्यादा शेयर करती हैं और इसे फैंस खूब पसंद करते हैं. कभी प्रियंका छोटा बच्चा बनकर अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेती हैं तो कभी दुल्हनिया बनकर कहर ढाती हैं. आज आपको दिखा रहे हैं प्रियंका की टिकटॉक वीडियो जिन्हें देखने के बाद आप भी उनके फैन हो जाएंगे.
हाल ही में प्रियंका ने एक टिकटॉक वीडियो शेयर की है जिसमें वो मिर्जापुर के फेमस किरदार कालीन भैया का डायलॉग मारती नज़र आ रही हैं. दुल्हन के लिबास में बैठी प्रियंका कहती हैं, ''कट्टों का व्यापार है हमारा, हम तीन चार बुलेट यूज भी कर लिए तो आप इतना काहें परेशान हो रहे हैं...'' प्रियंका का ये अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.
जॉनी-जॉनी यस पापा तो हर किसी ने सुनी होगी लेकिन प्रियंका ने उसका भोजपुरी वर्जन जिस तरीके से पेश किया है उसे देखकर आप ठहाके लगाने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
बता दें कि कुछ समय पहले गार्गी फिल्म आवारा बलम में नज़र आईं थीं. इस फिल्म के गाने ‘फिल्टर के पानी’ में उनकी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के साथ हॉट केमिस्ट्री नजर आई थी. इस गाने को भी उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.
यहां देखें प्रियंका के कुछ टिकटॉक वीडियो-