पटना: भोजपुरी फिल्म 'घूंघट में घोटाला' 20 जुलाई को बिहार और झारखंड में एक साथ रिलीज होगी. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'बॉर्डर' के हिट होने के बाद इस फिल्म के भी हिट होने का दावा किया जा रहा है.


पहले यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन तकनीकी वजह से इसकी रिलीज को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. फिल्म के निर्माता दिनेश लाल यादव हैं जबकि फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं जिन्होंने खुद इस फिल्म की कहानी भी लिखी है.


यादव ने मंगलवार को बताया कि 'घूंघट में घोटाला' एक हास्य हॉरर थ्रिलर है. इसके ट्रेलर को देखकर फिल्म का अंदाज लगाया जा सकता है.


फिल्म के प्रचारक रंजन सिन्हा ने बताया कि 'घूंघट में घोटाला' पूरी तरह ग्रामीण परिवेश की कहानी है. इस फिल्म में गांव के एक ऐसे युवक की कहानी है जो रोमांस के ख्वाब में डूबा रहता है, उसे प्रेमिका मिलती भी है पर वह शादी कहीं और कर लेता है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...