Bhojpuri Party Songs: भोजपुरी के इन गानों के बिना अधूरा है न्यू ईयर का जश्न, प्ले लिस्ट में शामिल कर ले ये सॉन्ग्स
नए साल का जश्न शुरू हो चुका है. वहीं कोई भी पार्टी भोजपुरी गानों के बिना अधूरी है. आज हम आपके साथ भोजपुरी के कुछ बेहतरीन गाने शेयर कर रहे हैं, जो आपकी पार्टी में बवाल मचा देंगे.
![Bhojpuri Party Songs: भोजपुरी के इन गानों के बिना अधूरा है न्यू ईयर का जश्न, प्ले लिस्ट में शामिल कर ले ये सॉन्ग्स Bhojpuri party songs for new year celebrations see full list Bhojpuri Party Songs: भोजपुरी के इन गानों के बिना अधूरा है न्यू ईयर का जश्न, प्ले लिस्ट में शामिल कर ले ये सॉन्ग्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/00afdeda403be7077e27ccb0a2c1e66d1704008813954851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Party Songs: अब बस कुछ ही घंटों में नए साल का आगाज होने वाला है. हर तरफ जश्न का माहौल है. नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग कर रह हैं, तो पहले ही गानों की प्ले लिस्ट तैयार कर लीजिए. वहीं जब तक डीजे फ्लोर पर भोजपुरी गाने ना बजे, तो फिर नए साल का मजा ही अधूरा रहता है.
कई ऐसे भोजपुरी पार्टी सॉन्ग्स हैं, जो आपको डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए मजबूर कर देंगे. तो चलिए आज हम आपके साथ भोजपुरी के कुछ बेहतरीन गाने शेयर कर रहे हैं, जो आपकी पार्टी में बवाल मचा देंगे. इस गानों में अपनी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल कर लें.
देसी दारू
अक्षरा सिंह का नया गाना देसी दारू रिलीज हुआ है, जो खूब ट्रेंड में है. इस गाने पर आप अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर डांस कर सकते हैं.
लगावे लू जब लिपिस्टिक
भोजपुरी गानों की बात हो और पवन सिंह का सुपरहिट गाना 'लगावे लू जब लिपिस्टिक' का ज्रिक ना हो, भला ऐसा हो सकता है क्या. इस गाने ने अपनी धून पर पूरी दुनिया झूमने पर मजबूर किया है. ऐसे में इस धमाकेदार गाने के साथ आप अपनी पार्टी की शुरुआत कर सकते हैं.
पानी पानी
वहीं अपने प्ले लिस्ट में आप अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का गाना ‘पानी पानी’ भी शामिल कर सकते हैं. खास बात बता दें कि इस गाने में बॉलीवुड रैपर बादशाह ने रैप भी किया है.
तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है
पवन सिंह का गाना ‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है’ भी पार्टी के लिए एकदम फिट बैठता है.
लाल घाघरा
वहीं पवन सिंह का गाया हुआ एक और गाना लाल घाघरा भी धमाकेदार गाना है. इस गाने को अपनी पार्टी में जरूर बजाएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)