Holi 2019: होली का त्योहार मस्ती और रंगों का त्योहार होता है ऐसे में अगर गानों का तड़का न हो तो इसका रंग जरा फीका सा लगने लगता है. आए साल आप रंग बरसे से लेकर लेट्स प्ले होली तक कई बॉलीवुड गानों के साथ होली का जश्न मनाते आए हैं. लेकिन इस बार हम आपके लिए होली पर कुछ नए गाने लेकर आए हैं, जिनके बिना आपकी होली की प्लेलिस्ट जरा फीकी सी लगेगी.


इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हिंदी भाषी राज्यों में इन स्टार्स की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ती जा रही है. ऐसे में होली के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार भोजपुरी गानों की लिस्ट जिन्हें आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए.

खेसारी लाल यादव की जीजा -साली मस्ती

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का  होली का ये गाना इन दिनों ट्रेंड में है. होली पर जीजा और साली की मस्ती के खूब किस्से सुनाए जाते हैं और ऐसा माना जाता है कि इस त्योहार पर जीजा-साली की नोकझोक खूब चलती है. इसी ट्रेक लाइन पर खेसारी लाल का ये होली सॉन्ग है. गाने का टाइटल 'साढू के धन जानि नाश करी ए जीजा' है. जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह जीजा पहली बार साली के यहां होली खेलने गए हैं.


आम्रपाली दूबे और निरहुआ की मस्ती

आम्रपाली दूबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी की सबसे सुपरहिट जोड़ी माना जाता है. दोनों की फिल्में हों या फिर गानें फैंस को खूब पसंद आते हैं. ये किसी फिल्म नहीं बल्कि एलबम का गाना है. इस गाने का नाम 'आवे ए आम्रपाली  निरहुआ रंग डाली' है. इस गाने को आम्रपाली दूबे और निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव ने अपनी आवाज में गाया है.



अक्षरा सिंह का होली गीत

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह का ये होली का गीत भी काफी मस्ती भरा है. इस गाने में अक्षरा  सिंह बता रही हैं कि किस तरह वो होली नहीं खेलना चाहती और उनके बलम उन्हें फिर भी प्रेम के रंग में रंगना चाहते हैं.


ये भी हैं सुपरहिट गानें