कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने डोनेट की ये रकम, जानिए
कोरोना वायरस मे लोगों की मदद के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह आगे आई हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 लाख रुपये डोनेट किए हैं.
कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी मदद लेकर सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में भेजपुरी सिनेमा के अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख का चेक दिया.
अक्षरा सिंह ने इस चेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, "कोविड-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोककर रख दिया है. इस मुश्किल दौर में मैं बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपये डोनेट कर रही हूं. मेरी ओर से यह एक छोटी मदद है."
View this post on Instagram#besafe #stayathome #covid19 #jantacurfew #positivity #is #very #important #loveyouall
अक्षरा ने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है. उन्होंने कहा, "मैं भी अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी ओर से छोटी सी मदद भेज रही हूं. मैं आशा करती हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे."
View this post on Instagram#besafe #stayathome #covid19 #jantacurfew #positivity #is #very #important #loveyouall
अक्षरा सिंह ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे सूर्य नमस्कार करती नजर आ रही हैं.