Tsunami Song: खेसारी लाल-अक्षरा सिंह का नया गाना 'सुनामी' हुआ रिलीज, आते ही इंटरनेट पर मचाई सनसनी
Tsunami Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग 'सुनामी' सोशल मीडिया पर आते ही छाने लगा है.
![Tsunami Song: खेसारी लाल-अक्षरा सिंह का नया गाना 'सुनामी' हुआ रिलीज, आते ही इंटरनेट पर मचाई सनसनी Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav Akshara singh new song Tsunami released, watch video here Tsunami Song: खेसारी लाल-अक्षरा सिंह का नया गाना 'सुनामी' हुआ रिलीज, आते ही इंटरनेट पर मचाई सनसनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/950a98fdeb1dc4317decc3135c237419_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tsunami Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह एक बार फिर से अपने फैन्स के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज हो चुका है, जिसका नाम 'सुनामी' (Tsunami) है, इस 'सुनामी' सॉन्ग के जरिए खेसारी और अक्षरा की जोड़ी सोशल मीडिया पर तलहका मचा रही है. रिलीज के चंद घंटो में यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
खेसारी-अक्षरा का 'सुनामी' मचा रहा धमाल
भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के लेटेस्ट सॉन्ग 'सुनामी' को सलीम सुलेमान ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रविवार को रिलीज किया गया है. रिलीज के तुरंत बाद यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी इस गाने के जरिए फैन्स के दिलों को जीतने में कामयाब रही है. गाने के बोल 'तू मेरी सुनामी' हर किसी के जुबान पर आसानी आ रहे हैं. इसके अलावा खेसारी और अक्षरा के डांस मूव्स इस गाने में चार चांद लगा रहे हैं. साथ ही गाने का म्यूजिक पार्टी मूड बनाने के लिए काफी है. फैन्स को खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का यह लेटेस्ट सॉन्ग काफी पंसद आ रहा है.
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल
यह पहला मौका नहीं है जब खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी किसी गाने में एक साथ नजर आई है. इससे पहले दोनों भोजपुरी स्टार 'पानी पानी', 'ड्रीम में एंट्री', 'बवाल करेंगे' और भोजपुरी सॉन्ग 'मीठा रंग' में धमाल मचा चुके हैं. ऐसे में लेटेस्ट 'सुनामी' सॉन्ग में भी खेसारी और अक्षरा ने अपना जलवा बिखेरा है. जिसकी बदौलत मजह 5 घंटों के अंदर इस दमदार गाने पर 2.7 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और अब यह व्यूज आगे भी बहुत बढ़ने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)