Bhojpuri Star's Reactions on IAF Air Strike : भारतीय वायुसेना के पराक्रम को आज हर कोई सलाम कर रहा है. फिर चाहे वो भारत का कोई आम शख्स हो या खास, हर एक की जुबां पर फिलहाल सेना के पराक्रम की कहानी है. इसी क्रम में भोजपुरी स्टार्स भी वायुसेना को पाकिस्तान पर की गई उनकी एयर स्ट्राइक के लिए शुभकामनाएं देते नजर आए.


भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव ने भी भारतीय सेना का हौसला अफजाई करते नजर आए. इस दौरान फिल्म के सेट से निरहुआ ने एक वीडियो शेयर किया . इस वीडियो में उनके साथ फिल्म का क्रू और को-स्टार नजर आ रहे हैं. वीडियो में निरहुआ अपनी टीम के साथ लगातार भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.


एयर स्ट्राइक के बाद खिसियाए पाकिस्तान ने कहा-नहीं रिलीज होने देंगे कोई भी भारतीय फिल्म


इस वीडियो को शेयर करते हुए निरहुआ ने लिखा, ''भारत माता की जय, इंडियन आर्मी इंडियन, एयरफोर्स जिंदाबाद, जय हिंद.'' इसी वीडियो के कमेंट में करते हुए निरहुआ ने लिखा, ''हाउ इज द जोश.''






निरहुआ ही नहीं भोजपुरी स्टार आम्रपाली दूबे ने भी भारतीय एयरफोर्स को शुभकामनाएं दी. उन्होंने एयर शो की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जय हिंद. शुक्रिया भारतीय वायुसेना, सही बदला लिया'.


IAF Air Strike: फिल्म 'उरी' की टीम का आया रिएक्शन, भारतीय वायुसेना को किया सलाम






भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने ट्वीट करते हुए देश के प्रधानमंत्री सहित भारतीय वायुसेना की तारीफ की. ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''भारतीय वायुसेना और नरेंद्र मोदी जी आप दोनों को दिल से धन्यवाद और प्रणाम करता हूं. जय हिंद की सेना.'' इतना ही नहीं रवि किशन ने एक और ट्वीट किया जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के उपर लिखा हुआ कैप्शन भी मजेदार है. तस्वीर पर भोजपुरी में लिखा हुआ ,  ''पहले ही बोलले रहनी कि ई मोदी है रगेद के मारी''.









आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना ने आज यानी 26 फरवरी की सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कैंप पर बमबारी की थी. इस बमबारी में भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर के जैश के ठिकानों को तबाह किया.


IAF Air Strike पर सामने आया सलमान खान का रिएक्शन, ट्वीट कर कहा...


जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से साउथ ब्लॉक में बने सिचुएशन रूम में पूरे ऑपरेशन की निगरानी की. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने करीब 350 आतंकियों को मार गिराया है.