Bholaa-Gumraah Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गुमराह’ फेल, 10वें दिन भी बरकरार है ‘भोला’ का जलवा
Bholaa-Gumraah Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और तब्बू स्टारर मूवी 'भोला' का क्रेज 10वें दिन भी बरकरार है, जबकि आदित्य रॉय कपूर की 'गुमराह' दूसरे दिन भी ज्यादा कमा नहीं पाई.
![Bholaa-Gumraah Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गुमराह’ फेल, 10वें दिन भी बरकरार है ‘भोला’ का जलवा Bholaa Box Office Collection day 10 Gumraah Box Office Collection Day 2 Ajay Devgn Tabu Aditya Roy Kapoor Mrunal Thakur Bholaa-Gumraah Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गुमराह’ फेल, 10वें दिन भी बरकरार है ‘भोला’ का जलवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/cd32ca31204a34c705e3b428bf0a954b1681027471126454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bholaa-Gumraah Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लेटेस्ट ‘भोला’ और ‘गुमराह’ रिलीज हुईं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ‘भोला’ (Bholaa) 10वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, जबकि ‘गुमराह’ (Ghumraah) की दूसरे दिन ही हालत खराब हो गई है. अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म ‘भोला’ ने 10वें दिन अच्छी कमाई की, लेकिन ‘गुमराह’ का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा. जानते हैं दोनों ने शनिवार को कितना बिजनेस किया.
भोला का 10वां दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन स्टारर मूवी ‘भोला’ को गुड फ्राइडे पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और दूसरे शनिवार यानी वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन अच्छा रहा. मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘भोला’ के 10वें दिन के कलेक्शन बताया है. तरण के पोस्ट के मुताबिक, ‘भोला’ ने दूसरे शनिवार को 3.90 करोड़ रुपये की कमाई की है. 10 दिनों में ‘भोला’ ने कुल 67.39 करोड़ का बिजनेस किया है.
After getting a boost on [second] Fri due to #GoodFriday holiday, #Bholaa witnesses limited growth on [second] Sat… [Week 2] Fri 3.51 cr, Sat 3.90 cr. Total: ₹ 67.39 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2023
Biz at a glance…
⭐️ Week 1: ₹ 59.98 cr [8 days]#BoxOffice pic.twitter.com/ZJQzWOBQE8
‘गुमराह’ का दूसरे दिन का कलेक्शन
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म ‘गुमराह’ 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ओपनिंग डे फीका रहा. वीकेंड्स पर भी कुछ खास कमाई नहीं हुई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को सिर्फ 1.22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो उम्मीद से बहुत कम है.
‘भोला’ और ‘गुमराह’ हैं रीमेक फिल्में
‘भोला’ और ‘गुमराह’ दोनों ही रीमेक फिल्में हैं. ‘गुमराह’ तमिल फिल्म ‘थडम’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जो मर्डर मिस्ट्री के ईर्द-गिर्द घूमती है. आदित्य और मृणाल के अलावा फिल्म में रोनित रॉय भी लीड रोल में हैं. वहीं, बात करें ‘भोला’ की तो ये तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है. ‘गुमराह’ को 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, जबकि ‘भोला’ का 100 करोड़ रुपये के बजट में निर्माण हुआ है. दोनों रीमेक हैं, इसके बावजूद एक का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेकार है.
यह भी पढ़ें- जेल से महाठग सुकेश ने ईस्टर पर जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा लव लेटर, कहा- ‘मेरी बेबी मेरी बोम्मा’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)