Bholaa Box Office Collection Day 7: अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंची थी. अजय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई है. ठीक ठाक ओपनिंग करने वाली ‘भोला’ की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने के बाद पहले सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई. वहीं अब ‘भोला’ की कमाई के 7वें दिन के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने बुधवार को टिकट खिड़की पर कितनी कमाई की है?


भोला’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी कमाई की?
अजय देवगन की लास्ट रिलीज फिल्म ‘दृश्यम 2’ ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म ‘भोला’ से भी यही उम्मीद की जा रही थी कि ये भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी लेकिन ‘भोला’ कमाई के मामले में  ‘दृश्यम 2’ से काफी पिछड़ गई है. हालांकि फिल्म हिचकोले खाते हुए 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल भी रही है. इस बीच ‘भोला’ की कमाई के 7वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई फिर घट गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भोला’ ने 7वें दिन यानी बुधवार को महज 3.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके बाद ‘भोला’ की कुल कमाई अब 56.88 करोड़ रुपये हो गई है.


भोला’ हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है
अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी ‘भोला’ हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है और इसमें जमकर वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. ‘भोला’ तमिल हिट 'कैथी', जिसे लोकेश कनगराज ने निर्देशित और लिखा था की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी एक पूर्व-अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है जो जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है  लेकिन पुलिस और ड्रग माफिया के बीच फंस जाता है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा तबू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें:-Salman Khan On Death Threat: 'मै सब का भाई नहीं हूं...' सलमान खान ने जान से मारने की मिली धमकी मिलने पर तोड़ी चुप्पी