Bholaa Online Leak: बॉलीवुड इंडस्ट्री ने पिछले कुछ दशकों में काफी प्रोग्रेस की है लेकिन अब भी फिल्मों का पायरेसी का शिकार होना पड़ रहा है. सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली लगभग सभी फिल्में कुछ ही घंटों में ऑनलाइन अवेलेबल हो जाती है इस वजह से मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं अब इस लिस्ट में अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर फ्लिक ‘भोला’ भी शामिल हो गई है. अजय की ये फिल्म भी थिएट्रिक्ल रिलीज के चंद घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है.


रिलीज के कुछ घंटों बाद ‘भोला’ हुई पायरेसी का शिकार
पायरेसी लंबे समय से बी-टाउन में एक मुद्दा बना हुआ है और फिल्म मेकर्स इसका कोई सॉलिड सॉल्यूशन खोजने में फेल रहे हैं. वहीं ‘यू मी और हम’, ‘शिवाय’ और ‘रनवे 34’ के बाद अजय देवगन की चौथी डायरेक्शन फिल्म ‘भोला’ भी रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है जिससे एक्टर्स को बड़ा झटका लगा है. अजय देवगन के अलावा तब्बू, दीपक डोबिरियाल, अमाला पॉल और संजय मिश्रा की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म  ‘भोला’ तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़ और टेलीग्राम जैसी पायरेसी साइटों पर फुल एचडी प्रिंट में फ्री में डाउनलोड करन के लिए अवेलेबल है. ऐसे में मेकर्स को नकुसान उठाना पड़ सकता है.


‘भोला' के पायरेसी का शिकार होने पर अजय देवगन ने किया रिएक्ट
वहीं ‘भोला' के पायरेसी का शिकार होने पर अजय देवगन ने भी रिएक्ट किया है. एक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसे लेकर पोस्ट किया है. अजय ने लिखा है, " पायरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीद कर मूवी देखने वाले चट्टान बनो!


 






भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ी रीमेक है
‘भोला’ 2019 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी कार्थी द्वारा अभिनीत एक पूर्व-अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है. इसके बाद उसके सामने काफी हैरान कर देने वाली सिचुएशन आती है. फिल्म को पहले दिन ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. क्रिटिक्स ने भी ‘भोला’ की सराहना की है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या अजय देवगन की ‘भोला’ उनकी पिछली सुपर सक्सेस फुर रही फिल्म ‘दृश्यम 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.


ये भी पढ़ें:-Salman Khan को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में शिकायत रद्द करने का आदेश