Bholaa Movie Release Live: अजय देवगन की ‘भोला’ पर पहले दिन ऑडियंस ने बरसाया प्यार, सोशल मीडिया पर हो रही फिल्म की खूब तारीफ
Bholaa Movie Release Live: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और उम्मीद की जा रही है कि ये ग्रैंड ओपनिंग करेगी.
LIVE
![Bholaa Movie Release Live: अजय देवगन की ‘भोला’ पर पहले दिन ऑडियंस ने बरसाया प्यार, सोशल मीडिया पर हो रही फिल्म की खूब तारीफ Bholaa Movie Release Live: अजय देवगन की ‘भोला’ पर पहले दिन ऑडियंस ने बरसाया प्यार, सोशल मीडिया पर हो रही फिल्म की खूब तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/6b1116ea74788df3a46d8d6eef72825b1680140178036209_original.jpg)
Background
Bholaa Movie Release Live: ‘दृश्यम 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले अजय देवगन अब ‘भोला’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. अजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. धमाकेदार स्टार कास्ट वाली इस एक्शन-थ्रिलर को लेकर काफी बज है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग करेगी. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि ‘भोला’ 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर के तौर पर उभरने के लिए रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को पीछे छोड़ सकती है.
‘भोला’ पहले दिन 15 करोड़ रुपये तक कमा सकती है
दृश्यम 2 की शानदार बॉक्स-ऑफिस सफलता के बाद अजय देवगन की ‘भोला’ को लेकर भी काफी उम्मीद हैं. डार्क और एक्शन से भरपूर ट्रेलर देखने के बार फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है. इसके अलावा, 3डी फैक्टर भी फिल्म के फेवर में काम कर सकती है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘भोला’ अपनी ओपनिंग पर 15 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.
‘भोला’ का इन फिल्मों से है टकराव
बता दें कि अजय देवगन की ‘भोला’ नानी की पैन इंडियन रिलीज ‘दशहरा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही है. इसके अलावा ‘भोला’के सामने ‘तू झूठी मैं मक्कार’,’ श्रीमती चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’, और जॉन विक: चैप्टर 3 भी हैं. हालांकि लगता नही है कि ‘भोला’ की इनसे कोई टक्कर है क्योंकि अजय की इस फिल्म का क्रेज पहले से ही फैंस से सिर चढ़ा हुआ है.
भोला स्टार कास्ट
भोला एक 'मैन 'ऑन ए मिशन' को फॉलो करती है. जो अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी कर जाता है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और विनीत कुमार ने भी अहम रोल प्ले किया है.
‘भोला’ के पायरेसी का शिकार होने के बाद अजय देवगन का आया रिएक्शन
अजय देवगन को 'भोला 'के रिलीज होते ही बड़ा झटका लगा है. दरअसल फिल्म रिलीज के पहले ही दिन पायरेसी का शिकार हो गई है. ‘भोला’ तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़ और टेलीग्राम जैसी पायरेसी साइटों पर फुल एचडी प्रिंट में फ्री में डाउनलोड करन के लिए अवेलेबल है. वहीं ‘भोला’ के पायरेसी का शिकार होने पर अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. अजय ने ट्वीट कर लिखा है, " " पायरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीद कर मूवी देखने वाले चट्टान बनो!"
Piracy karne waale Shaitaan nahi, ticket khareed kar movie dekhne waale Chattaan bano! https://t.co/S1aV2DRmd4
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
‘भोला’ के साथ अजय देवगन की 'मैदान' का टीजर भी रिलीज
फिल्म ‘भोला’ को तो ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला ही है वहीं अजय देवगन ने इस फिल्म के साथ फैंस को एक और ट्रीट दी है. दरअसल ‘भोला’ के साथ एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'मैदान' का टीजर भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
#Maidaan mein utrenge Gyarah par dikhenge Ek.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 30, 2023
A True Story. Teaser out now - https://t.co/PtfoWIEIJ8#MaidaanTeaser #MaidaanOnJune23#PriyamaniRaj @raogajraj @iAmitRSharma @arrahman pic.twitter.com/1qJ7MOSe57
अजय देवगन की ‘भोला’ की दीवानी हुई ऑडियंस
सोशल मीडिया पर अजय देवगन की ‘भोला’ ट्रेंड कर रही है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने ‘भोला’ की तारीफ में जमकर ट्वीट किए हैं.
#Bholaa Review : Mass Entertainer with emotions will make you fall for him as bholaa. #AjayDevgn are fantastic performance and best directorial till date. #Tabu very fine performance.. @imsanjaimishra @raogajraj outstanding act. vineet kumar good. #BholaaReview
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) March 30, 2023
Rating : ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/ek194bv22L
#BholaaReview : THE EXPRESS ACTION SPECTACLE #Bholaa is a visually striking display, completely satisfying for what it offers. Amazed by the performances. #AjayDevgan is at his best. Was stunned to slow motion Action Sequences. #Tabu is OMG. #BholaaOn30thMarch pic.twitter.com/saT609vRhs
— SRK Riyadh Fandom (Fan Account) (@Ajukhan111) March 29, 2023
अजय देवगन की ‘भोला’ को केआरके ने बताया ब्लॉकडस्टर
अजय देवगन की ‘भोला’ को लेकर केआरके ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. केआरके ने ट्वीट में लिखा, “फिल्म ‘भोला’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग शहजादा, भेड़िया और सर्कस के बराबर है. यानी फिल्म पहले दिन 5-8 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर सकती है! लैंडिंग लागत 200 करोड़ रुपये है! इसलिए फिल्म रिलीज से पहले ही ब्लॉकडस्टर है.”
Film #Bholaa day1 advance booking is equal to #Shehzada #Bhediya and #Cirkus. Means film can do day1 business ₹5-8Cr! Landing cost is ₹200Cr! Therefore Film is a blockduster before the release only.
— KRK (@kamaalrkhan) March 29, 2023
‘भोला’ को फैंस बता रहे 'मास्टरपीस'
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है और सिनेमाघरों में काफी फुटफॉल पहुंच रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक फैन ने ट्वीट कर भोला की जमकर तारीफ की है और इसे मास्टरपीस बताया है.
Special Screening Saw
— Rahman (@Rahman_Ajay_fan) March 29, 2023
One Word Review ,,💥#BholaaReview - MASTERPIECE
Out of world 🌎 Action Like Hollywood Never seen Before in Bollywood
Goosebumps Bc 🔥🔥🔥🔥🔥🔥
Every scene Another leval 🔥
Rating - ⭐⭐⭐⭐⭐#Bholaa #AjayDevgn #BholaaIn3D #BholaaInCinemasTomorrow pic.twitter.com/PKiHzlclhv
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)