Bholaa Trailer: 'भोला' के ट्रेलर में दमदार दिखा दीपक डोबरियाल का विलेन लुक, अजय देवगन को लेकर एक्टर ने कही ये बात
Bholaa Trailer Out Now: सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक्टर दीपक डोबरियाल खननायक के रोल में नजर आ रहे हैं.
Deepak Dobriyal Bholaa Trailer Launch: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली फिल्म पॉपुलर फिल्म 'भोला' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'भोला' (Bholaa) में अजय देवगन एक्शन और रोमांच का शानदार उदाहरण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही 'भोला' के ट्रेलर में एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी अपने खलनायक रोल से सबका ध्यान खींच रहे हैं. इस बीच 'भोला' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ने दीपक डोबरियाल फिल्म 'भोला' में अपने निगेटिव रोल को लेकर खुलकर बात की है.
'भोला' में निगेटिव रोल पर बोले दीपक डोबरियाल
मुंबई के आईमैक्स सिनेमा में सोमवार को अजय देवगन स्टारर भोला का धमाकेदार ट्रेलर 3D में रिलीज हुआ. इस मौके पर भोला की स्टार कास्ट अजय देवगन, तब्बू, दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार और टी सीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार मौजूद रहे. इस बीच दीपक डोबरियाल से फिल्म भोला में उनके निगेटिव रोल को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर दीपक डोबरियाल ने कहा है कि- 'अक्सर आपने मुझे कॉमेडी रोल में देखा है लेकिन ये मेरा लिए एक दम नया है, जिसका क्रेडिट साफतौर पर अजय देवगन को जाता है. जिस तरीके से भोला में मेरा किरदार नजर आ रहा है. वो सबसे अलग है. अजय देवगन भाई की बदौलत ही मैं इस रोल को करने में सफल रहा हूं.' इस तरह से दीपक डोबरियाल ने भोला में अपने खलनायक वाले किरदार पर चर्चा की है.
कब रिलीज होगी भोला'
अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म 'भोला' का ट्रेलर सामने आते ही हर कोई इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करने लगा है. बता दें कि रोमांच से भरपूर फिल्म 'भोला' (Bholaa) इस महीने की 30 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अजय देवगन ने ही किया है. इसके अलावा 'भोला' का ट्रेलर देखने पर आप भी यकीनन दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) के रोल से काफी इंप्रेस होंगे.