Bhool bhulaiya 3 Box Office Collection Day 13: 'रूह बाबा' के आगे नहीं टिक पाए 'बाजीराव सिंघम', 13वें दिन भी 'भूल भुलैया 3' का पलड़ा रहा भारी
Bhool bhulaiya 3 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. फिल्म दूसरे हफ्ते में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
Bhool bhulaiya 3 Box Office Collection Day 13: इस दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरो में अजय देवगन स्टारर सिंघम अगे और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं और इनका काफी हाईप बना हुआ था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद दोनों फिल्मों ने धमाका किया और शानदार ओपनिंग की. हालांकि 'भूल भुलैया 3' का पहले दिन का कलेक्शन 'सिंघम अगेन' से कम था लेकिन कार्तिक की फिल्म ने धीरे-धीरे स्पीड पकड़ ली और पिछले कुछ दिनों में इसके कारोबार में बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले कई दिनों से 'भूल भुलैया 3' कलेक्शन के मामले में इसे 'सिंघम अगेन' पर बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन जब कुल नंबर्स की बात आती है, तो अजय देवगन स्टारर फिल्म आगे है. बावजूद इसके 'भूल भुलैया 3' अपना बजट वसूल कर चुकी है और अब सिर्फ मुनाफा ही कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं इस हॉरर कॉमेडी ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
'भूल भुलैया 3' ने 13वें दिन कितनी की कमाई
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर 'रूह बाबा' के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही है. इसी के साथ फिल्म जमकर कमाई भी कर रही है. यहां तक कि रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी 'भूल भुलैया 3' टिकट खिड़की पर मजबूत स्थिति में दिख रही है और दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है.
अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म की कमाई की बात करें तो 'भूल भुलैया 3' ने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ की कमाई की थी. फिर दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 9.25 करोड़, दूसरे शनिवार 15.5 करोड़, दूसरे रविवार 16 करोड़, दूसरे सोमवार 5 करोड़ और दूसरे मंगलवार 4.25 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 3.85 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ 'भूल भुलैया 3' की 13 दिनों की कुल कमाई अब 212.10 करोड़ रुपये हो गई है.
‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को चटा दी है धूल
पहले मुंबई को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में ‘भूल भुलैया 3’ को 'सिंघम अगेन' पर बढ़त हासिल थी लेकिन अब मुंबई और पुणे जैसे इलाकों में भी कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म अपना दबदबा बनाने में कामयाब हो गई हैं. गौरतलब है कि 'भूल भुलैया 2' का लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 180 करोड़ रुपये था, जिसे ‘भूल भुलैया 3’ 3 पहले ही पार कर चुकी है. इसलिए, इसका प्रदर्शन शानदार है और इन दोनों फिल्मों के बजट के कारण इसे 'सिंघम अगेन' से बेहतर माना जा रहा है.
वहीं ‘भूल भुलैया 3’ कई दिग्गजों के लिए प्रेरणा बन रही है और यह पहले 'संजू' जैसी कमाई करने वाली फिल्मों को चुनौती दे रही है. यह कार्तिक की पहली फिल्म है जो 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई है. इन सबके बीच बता दें कि इस गुरुवार को सिनेमाघरों में सूर्या और बॉबी देओल स्टारर कंगुवा रिलीज हो रही है. ऐसे में देखने वाल बात होगी कि कंगुवा के आगे ‘भूल भुलैया 3’ कितना कारोबार कर पाती है.