Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. फिल्म ने दूसरे दिन भी टिकट विंडो पर जमकर कमाई की है. फिल्म ने दूसरे दिन 18. 54 करोड़ रुपए की कमाई है. इस कमाई के साथ फिल्म ने दो दिन में 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 


फिल्म साल 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बन गई है. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 14. 11 और दूसरे दिन 18.54 करोड़ रुपए की कमाई की है. दोनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म अब तक 32.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हैं. 






केजीएफ चैप्टर 2 और आरआरआर जैसी डब की गई दक्षिण भारतीय फिल्मों और रनवे 34, हीरोपंती 2, और जयेशभाई जोरदार जैसी हिंदी फिल्मों की बड़ी सफलताओं के साथ, भूल भुलैया 2 को बॉलीवुड उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए कहा गया है. यह बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर बनकर भी उभरी है.


भूल भुलैया 2 की बात करें तो साल 2007 में अक्षय कुमार और विद्या बालन की आई फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है. फिल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में कार्तिक और कियारा की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जा रहा है


यह भी पढ़ें 


Urfi Javed Outfit: एक बार फिर अपने लुक से हैरान कर रही हैं उर्फी जावेद, पहनी 20 किलो की ग्लास की ड्रेस


Kanika Kapoor Wedding: शादी के बाद कनिका कपूर ने की पति और दोस्तों संग जबरदस्त पार्टी, 'बेबी डॉल' डांस करते Video आया सामने