'Bhool Bhulaiyaa 2' Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' जल्द पार करेगी 150 करोड़ का आंकड़ा, जानें अब तक की कमाई
'Bhool Bhulaiyaa 2' Box Office Collection: अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. 'भूल भुलैया 2' जल्द ही सफलतापूर्वक 150 रुपये को पार कर लेगी.
'Bhool Bhulaiyaa 2' Box Office Collection: अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. कंगना रनौत की एक्शन फिल्म 'धाकड़' के साथ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पहले ही दिन से कमाल कर रही है. भूल भुलैया 2 जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव के कलाकार नजर आ रहे हैं, जल्द ही सफलतापूर्वक 150 रुपये को पार कर लेगी.
हालांकि वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म इस आंकड़े को पार भी कर चुकी है. फिल्म भारत में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार करने के लिए तैयार है. इसने न केवल 'धाकड़', आयुष्मान खुराना की 'अनेक' और टॉम क्रूज की 'टॉप गन मेवरिक' को पछाड़ दिया है, बल्कि आलिया भट्ट अभिनीत 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के रिकॉर्ड लाइफटाइम बिजनेस को भी तोड़ दिया है.
'भूल भुलैया 2' ने कुल बॉक्स ऑफिस पर लगभग 137 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ने कुल में 129.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 3 जून (शुक्रवार) को रूह बाबा उर्फ कार्तिक आर्यन की फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखना रोमांचक होगा क्योंकि यह सिनेमाघरों में आकाश कुमार की पीरियड ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' का सामना करेगी. भूले भुलैया 2 संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी और विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स के बाद वर्ष की केवल तीसरी बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस हिट है.
#BhoolBhulaiyaa2 is SUPERB in Week 2... The trend on weekdays is second-best *this year*, after #TKF... Will hit ₹ 150 cr on [third] Sat/Sun... [Week 2] Fri 6.52 cr, Sat 11.35 cr, Sun 12.77 cr, Mon 5.55 cr, Tue 4.85 cr, Wed 4.45 cr, Thu 4.21 cr. Total: ₹ 141.75 cr. #India biz. pic.twitter.com/lfb90EfIN2
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 3, 2022
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साझा किया कि फिल्म आगामी सप्ताहांत में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. उन्होंने लिखा, "# भूल भुलैया 2 सप्ताह 2 में शानदार है ... सप्ताह के दिनों में प्रवृत्ति #TKF के बाद इस साल * दूसरे सबसे अच्छे दिन है ... [तीसरे] शनि/सूर्य को ₹ 150 करोड़ हिट होगी ... [सप्ताह 2] शुक्र 6.52 करोड़, शनि 11.35 करोड़, सूर्य 12.77 करोड़, सोम 5.55 करोड़, मंगल 4.85 करोड़, बुध 4.45 करोड़, गुरु 4.21 करोड़. कुल: ₹ 141.75 करोड़. #India biz."
View this post on Instagram