Kartik Aaryan: तो क्या इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को कार्तिक आर्यन ने किया था डेट
Kartik Aaryan: बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने कबूला है कि उन्होंने बीते समय में बॉलीवुड की एक अदाकारा को डेट किया था.
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड का वह उभरता हुआ सितारा है, जिसने अपनी एक्टिंग स्किल के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. फिल्म प्यार का पंचनामा से हिन्दी सिनेमा में कदम रखने वाले कार्तिक मौजूदा दौर मंझे हुए युवा कलाकार हैं. लेकिन कई बार को-स्टार के साथ रिलेशनशिप के मुद्दों को लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम सुर्खियों में बना रहा. फिलहाल इस मामले को लेकर भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) स्टार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और यह माना है कि उन्होंने बीते समय में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट किया है. तो फिर क्या इसके बाद हर तरफ उस एक्ट्रेस का नाम पता लगाने की होड़ लगी हुई है.
क्या सारा अली खान थीं वो एक्ट्रेस
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का नाम कार्तिक आर्यन के साथ काफी लंबे समय तक जुड़ा रहा था. सारा और कार्तिक ने बॉलीवुड के फेसम डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 में साथ-साथ काम किया था. हर तरफ चर्चा गर्म थी कि ये दोनों स्टार एक दूसरे के साथ हैं. लेकिन कभी भी इस मामले की पूरी पुष्ठि नहीं हुई. हालांकि इस दौरान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को एक दूजे के साथ काफी बार देखा जा चुका था. लेकिन जब कार्तिक आर्यन से यह सवाल पूछा गया था, कि क्या वह एक्ट्रेस सारा अली खान हैं, तो इस पर कार्तिक ने साफतौर से मना कर दिया था.
कार्तिक आर्यन के लिए सारा ने कही थी ये बात
आपको बता दें कि साल 2018 में टीवी के फेसम शो कॉफी विद करण पर सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन को लेकर बड़ा खुलासा किया था. अपने दिल की बात कहते हुए सारा ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं और वह उनका क्रश हैं. हालांकि इन दोनों ने साथ मिलकर लव आज कल 2 में अपनी बॉडिंग को दिखाया था. इस फिल्म के बाद इन दोनों को एक दूसरे के साथ फिर कभी नहीं देखा गया. लेकिन अटकलों का बाजार फिलहाल सारा को लेकर काफी गर्म है.
Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस