Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: कार्तिक और कियारा की 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, हॉरर और कॉमेडी का है मजेदार तड़का
Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. कुल 3 मिनट 12 सेकेंड का ट्रेलर देखने में काफी मजेदार लग रहा है.
![Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: कार्तिक और कियारा की 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, हॉरर और कॉमेडी का है मजेदार तड़का Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Out Kartik Aaryan Kiara Advani Tabu Horror Comedy Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: कार्तिक और कियारा की 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, हॉरर और कॉमेडी का है मजेदार तड़का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/9b872b9a6bc1a9134aba9e75b4ee1b9a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. कुल 3 मिनट 12 सेकेंड का ट्रेलर देखने में काफी मजेदार लग रहा है. इसमें कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग शानदार दिख रही है. वहीं तबू, कियारा, राजपाल यादव जैसे स्टार्स भी स्क्रीन पर अच्छे दिख रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत में है तबू कहती दिखती हैं कि 15 साल बाद एक बार मंजुलिका आजाद हो गई है. और ये कोई साधारण आत्मा नहीं है बल्कि काला जादू करने वाली मंजुलिका है. हालांकि पिछली भूल भुलैया के मुकाबले फिल्म का प्लॉट थोड़ा अलग रहा है.
जहां पिछली फिल्म में अक्षय कुमार भूत प्रेतों को एक मेंटल कंडिशन कहते हैं और ये बताने की कोशिश करते हैं कि अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए. वहीं इसमें कार्तिक आर्यन का कैरेक्टर एक फ्रॉड है जो अंजाने में मंजुलिका की आत्मा को आजाद कर देता है और सबकी जान को खतरे में डाल देता है.
आप भी देखें ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर को देखने से ही समझ में आ रहा है कि ये एक हॉरर कॉमेडी है. फिल्म में जहां मंजुलिका लोगों को डराएगी तो वहीं बाकी स्टारकास्ट दर्शकों को हंसाती नजर आएगी. आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित यह हॉन्टेड कॉमेडी फेस्ट 20 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:- Shahid Kapoor Mira Rajput: पैसे खर्च करने से पहले पत्नी मीरा की परमिशन लेते हैं शाहिद कपूर, खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)