Kartik Aaryan Box Office Record: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को रिलीज होने में अब सिर्फ 5 दिन का वक्त बचा है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस मच अवेटेड फिल्म को लेकर बज बना हुआ है.

हालांकि, फिल्म का अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' से क्लैश रिलीज से पहले ही बड़ा रूप ले चुका है. दोनों ही फिल्मों को 1 नवंबर को रिलीज किया जाना है.

वहीं भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने सीसीआई का दरवाजा खटखटाते हुए सिंघम अगेन के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वो ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन हथियाना चाहते हैं, जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है.

ऐसे में जानते हैं कि कार्तिक आर्यन की आखिरी 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड क्या कहता है. क्या ये फिल्म सिंघम अगेन के सामने अच्छा कलेक्शन कर पाएगी?

कार्तिक आर्यन की आखिरी 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

नीचे दिए गए आंकड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डेटा बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क से लिए गए हैं. 

फिल्म साल बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन/वर्ल्डवाइड कलेक्शन
चंदू चैंपियन 2024 एवरेज/87.25 करोड़
सत्यप्रेम की कथा 2023 हिट/118.5 करोड़
शहजादा 2023 फ्लॉप/47.8 करोड़
भूल भुलैया 2 2022 ब्लॉकबस्टर/265.5 करोड़
लव आज कल 2020 फ्लॉप/56.9 करोड़

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के लिए क्या है पॉजिटव?

कार्तिक की 5 फिल्मों से जुड़े आंकड़े गवाह हैं कि उनका सक्सेस रेट 50 प्रतिशत के आसपास है. इनमें से दो फिल्में फ्लॉप एक ब्लॉकबस्टर, एक हिट और एक एवरेज रही है. फिल्म की कमाई इस बात पर भी डिपेंड करती है कि वो दर्शकों को कितनी पसंद आई.

जो फिल्में नहीं पसंद आईं वो फ्लॉप हो गईं, लेकिन जो पसंद आईं वो हिट हुईं. कार्तिक आर्यन का स्टारपॉवर भी काम आया है दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में. तभी उनकी जो फिल्म हिट हुई है उसने बेहतरीन कमाई की है.

इसके अलावा, भूल भुलैया हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी है, जिस पर लोगों का एक्साइटमेंट स्त्री जैसी फिल्मों के आने के बाद बढ़ा है.

साथ ही, ये फिल्म इसी फ्रेंचाइजी की दो बड़ी फिल्मों की तीसरी किस्त है. तो जाहिर है कि अगर फिल्म लोगों को पसंद आई तो उम्मीद है कि फिल्म सिंघम अगेन जैसी फिल्म के सामने भी अच्छा कलेक्शन कर पाएगी.

ये भी पढ़ें: प्यार के लिए शोबिज छोड़ने को तैयार थीं रवीना टंडन, फिर इस एक्टर के धोखे ने बदला फैसला