Kartik Aaryan Box Office Record: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस दीवाली थिएटर्स पर आने वाली है. ये दीवाली काफी धमाकेदार होने वाली है क्योंकि इसी दिन अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' भी रिलीज होगी. यानी सीधे-सीधे Singham vs Bhool Bhulaiyaa होने वाला है.

कार्तिक आर्यन की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. ऐसे में जानते हैं बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर. यहां जानेंगे कार्तिक आर्यन ने अपने पिछले 13 साल के करियर में कितनी फिल्में दीं और उनमें से कितनी हिट रहीं और कितनी फ्लॉप.


कार्तिक आर्यन की डेब्यू फिल्म बनी कल्ट लेकिन रही फ्लॉप
कार्तिक आर्यन सबसे पहले साल 2011 में 'प्यार का पंचनामा' में दिखे थे. ये फिल्म तो एवरेज रही, लेकिन ओटीटी न होने की वजह से इसे कॉलेज स्टूडेंट्स ने लैपटॉप में देखा. फिल्म खास कमाई तो नहीं कर पाई लेकिन व्यूज के हिसाब से न जाने कितने करोड़ व्यूज हो चुके होंगे फिल्म के. इस फिल्म का आज भी बहुत पसंद किया जाता है.


13 साल के करियर में कितनी हिट कितनी फ्लॉप हैं कार्तिक आर्यन की?
कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने टोटल 15 फिल्में कीं. IMDb के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने इन 13 सालों में 14 फिल्में की हैं. जिनमें से एक फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.

इसके अलावा, 4 हिट या सुपरहिट रहीं. 9 फिल्में या तो फ्लॉप रहीं या फिर एवरेज कमाई ही कर पाईं. हालांकि, इन 15 फिल्मों में से 2 फिल्में धमाका और फ्रेडी दोनों थिएट्रिकल रिलीज नहीं थीं. इन्हें डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया गया था.

कार्तिक आर्यन की हिट फिल्में (Kartik Aaryan Hit Movies)

फिल्म साल ब्लॉकबस्टर/हिट/सुपरहिट/एवरेज
प्यार का पंचनामा 2011 एवरेज
प्यार का पंचनामा 2 2015 सुपरहिट
सोने के टीटू की स्वीटी 2018 सुपरहिट
लुकाछुपी 2019 हिट
पति पत्नी और वो 2019 हिट
भूल भुलैया 2 2022 ब्लॉकबस्टर
सत्य प्रेम की कथा 2023 एवरेज

कार्तिक आर्यन की फ्लॉप फिल्में (Kartik Aaryan Flops)

फिल्म साल फ्लॉप
आकाशवाणी 2013 फ्लॉप
कांची 2014 फ्लॉप
गेस्ट इन लंदन 2015 फ्लॉप
लव आज कल 2 2020 फ्लॉप
शहजादा 2023 फ्लॉप
चंदू चैंपियन 2024 फ्लॉप

'भूल भुलैया 3' होगी कार्तिक आर्यन की 16वीं फिल्म

कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' लेकर आ रहे हैं, जो 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर मिलियन्स में देखा जा चुका है. इस फिल्म के साथ कॉप यूनिवर्स की रोहित शेट्टी के डारेक्शन में बनी 'सिंघम अगेन' भी रिलीज होने वाली है.

एक तरफ अजय देवगन, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर स्टारर फिल्म है तो दूसरी तरफ 2007 की ब्लॉक बस्टर के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित और विद्या बालन दोनों मंजूलिका बनकर आने वाली हैं. कुल मिलाकर इस दीवाली बॉलीवुड ने दर्शकों के लिए तोहफा दिया है.

और पढ़ें: बाबा सिद्दीक़ी को आखिरी बार देखकर सलमान खान की आंखों में आए आंसू, चेहरे पर दिखा दर्द, सामने आईं गामगीन तस्वीरें