Kartik Aaryan Girlfriend: कार्तिक आर्यन आसमान छू रहे हैं. उनके करियर में हर दिन ग्रोथ देखने को मिल रही है. कार्तिक आर्यन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. एक्टर अपने काम की वजह से लव लाइफ पर भी फोकस नहीं कर रहे हैं. उनका पूरा ध्यान काम पर है. इसीलिए वो सिंगल हैं. एक्टर ने खुद कंफर्म किया कि उनका रिलेशनशिप स्टेट्स सिंगल है. 


सिंगल हैं कार्तिक आर्यन


जी रियल हीरोज अवॉर्ड 2024 के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया, 'मैं सिंगल हूं, पूरी तरह से. पक्का. सौ टका.' जब उनसे पूछा गया कि प्यार का पंचनामा मोनोलॉग कारण है उनके सिंगल रहने के पीछे? इस पर उन्होंने कहा, 'वक्त मेरा फिल्मों में जा रहा है, इसीलिए टाइम नहीं मिल रहा है. और बार बार ऐसा है कि आप सेम ऑफिस में बार बार जा रहे हो. तो मुझे लगा कि आपको कहीं और जाने का मौका नहीं मिल रहा है. तो मैं सिंगल हू पूरी तरह से, इसमें कोई झूठ नहीं है.'


बता दें कि कार्तिक आर्यन का नाम सारा अली खान, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर के साथ जुड़ चुका है. सारा अली खान के साथ उनके अफेयर और ब्रेकअप की काफी चर्चा रही थी.






इन फिल्मों में दिखे कार्तिक आर्यन


वर्क फ्रंट पर एक्टर ने प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया था. उन्होंने आकाश वाणी, कांची, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, पति पत्नी और वो, लव आज कल, धमाका, भूल भुलैया 2, फ्रैडी, शहजादा, सत्यप्रेम की कथा, चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्में कर चुके हैं. कार्तिक को पिछली बार फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था. इस फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आईं.


ये भी पढ़ें- 'डाकू महाराज' के दमदार कलेक्शन पर आया बॉबी देओल का रिएक्शन, NBK को लेकर बोले- 'लोग पागल हो जाते हैं'