Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking Day 1: 'सिंघम अगेन' से स्क्रीन को लेकर चल रहे झगड़े के बीच 'भूल भुलैया 3' की एडवांस बुकिंग शुरू, लेकिन इसमें है एक ट्विस्ट
Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking: कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. चलिए जानते हैं पहले दिन के लिए प्री टिकट सेल में फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है.
![Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking Day 1: 'सिंघम अगेन' से स्क्रीन को लेकर चल रहे झगड़े के बीच 'भूल भुलैया 3' की एडवांस बुकिंग शुरू, लेकिन इसमें है एक ट्विस्ट Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking Day 1 Kartik Aaryan Vidya Balan Madhuri Dixit Film releasing on 1st November Amid Clash Singham Again Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking Day 1: 'सिंघम अगेन' से स्क्रीन को लेकर चल रहे झगड़े के बीच 'भूल भुलैया 3' की एडवांस बुकिंग शुरू, लेकिन इसमें है एक ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/28/90209a5b2b569d0190c2be20b111c50e1730085454079209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking: इस दीवाली पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में धमाका करेंगी. दरअसस कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की सिंघम अगेन 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले ही मेकर्स के बीच ज्यादा स्क्रीन को लेकर काफी खींचतान चल रही है. इन सबके बीच हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘भूल भुलैया 3’ की फर्स्ट डे के लिए अब तक कितनी प्री टिकट सेल हो चुकी है.
‘भूल भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग में कितना कर लिया कलेक्शन?
‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की तीसरी सीक्वल ‘भूल भुलैया 3’ साल की मच अवेटेड फिल्में हैं. इस मूवी के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. अब तीसरे पार्ट से भी यही उम्मीद की जा रही है. अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव दमदार कास्ट है जिसके बाद ‘भूल भुलैया 3’ से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं.
अब इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई हैं. सैकनिल्क ने फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग के अब तक के आंकड़े शेयर किए हैं. जिसके मुताबिक
- ‘भूल भुलैया 3’ के फर्स्ट डे के लिए अब तक देश भर में 2 डी फॉर्मेंट में 3 हजार 7 सौ 67 टिकट सेल हुए हैं.
- जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले 10.66 लाख की एडवांस बुकिंग की है.
- वहीं ब्लॉक सीट के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग में कमाई 60.26 लाख हो चुकी है.
स्क्रीन को लेकर ‘भूल भुलैया 3’ और सिंघम अगेन के मेकर्स के बीच ठनी
बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ और सिंघम अगेन के मेकर्स अपनी-अपनी फिल्मों के लिए ज्यादा स्क्रीन चाह रहे हैं. पीवीआर आईनॉक्स में 'सिंघम अगेन' को 60 फीसदी स्क्रीन मिलने की बात हो रही है. वहीं सिंघम अगेन के मेकर्स सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी ज्यादा शोज की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में दोनों फिल्मों के मेकर्स के बीच स्क्रीन को लेकर काफी ठनी हुई है. इस झगड़े को देखते हुए कहा जा रहा था कि जब तक दोनों फिल्मों के मेकर्स के बीच मामला सुलझ नहीं जाता तब तक एडवांस बुकिंग होल्ड पर रहेगी. हालांकि अब कुछ जगहों पर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)