(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की हाइएस्ट ओपनर बनी 'भूल भुलैया 3', दिवाली पर किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. 'सिंघम अगेन' के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस किया है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' लंबे इंतजार के बाद पर्दे पर रिलीज हो गई है. दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. 'भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन की हाइएस्ट ओपनर बन गई है. अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस किया है.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन के एडवांस बुकिंग में ही 19.22 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धावा बोला और 35.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन के करियर की हाईएस्ट ओपनर बनी (Kartik Aaryan Highest Opener Film)
'भूल भुलैया 3' ने दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है. शानदार कलेक्शन के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भूल भुलैया 2 के नाम था. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ की ओपनिंग ली थी.
'सिंघम अगेन' के साथ क्लैश
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का मुकाबला अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' से हुआ है. 'सिंघम अगेन' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जहां 'भूल भुलैया 3' ने रिलीज के पहले दिन 35.50 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं अजय देवगन की फिल्म ने 43.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है. 'भूल भुलैया 3' का कलेक्शन भले ही 'सिंघम अगेन' से कम है, लेकिन कार्तिक की फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई करके सभी को हैरान कर दिया है.
'भूल भुलैया 3' की स्टार कास्ट (Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast)
'भूल भुलैया 3' साल 2007 की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे. 2022 में फिल्म का दूसरा सीक्वल आया जिसमें कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था. अनीस बाज्मी के डायरेक्शन में बनी 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन रूह बाबा बनकर दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए है. इसके अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव भी अहम किरदार में हैं.
ये भी पढ़ें: 'तेरे नाम' के सेट पर सलमान खान ने दी थी ऐसी धमकी, सीन करने से डर गई थीं एक्ट्रेस, कांपने लगे थे हाथ, जानें किस्सा