Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Prediction Day 1: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 1 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और अब पहले दिन के कलेक्शन के प्रीडिक्शन सामने आने लगे हैं. 'भूल भुलैया 3' करोड़ों की ओपनिंग कर सकती है.
'भूल भुलैया 3' एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने पहले दिन के लिए अब तक 11.95 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ऐसे में फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि ये अच्छी ओपनिंग कर सकती है.
कितने करोड़ की ओपनिंग करेगी 'भूल भुलैया 3'?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है. वहीं बॉलीवुड हंगामा की मानें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म 30 करोड़ रुपए से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोलेगी. ट्रेड एनालिस्ट रोहित जैसवाल के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' 27 से 30 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.
रोहित जैसवाल ने कल अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'आज आधी रात तक 8.50 करोड़ एडवांस मिलने की उम्मीद है. कल बहुत बड़ी होगी और स्पॉट बुकिंग भी भारी होगी. 'भूल भुलैया 3' से कार्तिक आर्यन सबसे बड़े ओपनर के तौर पर उभरने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब मुझे उम्मीद है कि फिल्म 1 नवंबर को 27 करोड़ से 30 करोड़ रुपए के बीच ओपनिंग करेगी.'
'सिंघम अगेन' से होगा मुकाबला
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' से टकराएगी. हॉरर-कॉमेडी फिल्म को अनीस बाज्मी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन रूह बाबा बनकर एंटरटेन करते नजर आएंगे. इसके अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, विजय राज, राजपाल यादव और माधुरी दीक्षित भी फिल्म का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें: Singham Again Box Office Prediction Day 1: 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर करेगी दमदार ओपनिंग, देखें लेटेस्ट आंकड़े