Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 11: 'मंजुलिका' ने 11वेंदिन भी 'बाजीराव सिंघम' को दी मात, 200 करोड़ का आंकड़ा भी किया पार
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की कमाई में दूसरे मंडे गिरावट देखी हालांकि इस फिल्म ने 11वें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 11: कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि दिवाली रिलीज इस फिल्म ने अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर ‘सिंघम अगेन’ को मात दे दी है. चलिए यहां जानते हैं ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे कितने नोट बटोरे हैं?
‘भूल भुलैया 3’ ने 11वें दिन कितना किया कलेक्शन?
अनीस बज्मी निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा के अपने किरदार में कमबैक किया है. वहीं विद्या बालन भी फिर ‘मंजुलिका’ की भूमिका में नजर आ रही हैं. इनके अलावा माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने भी फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी दिखाई है. हॉरर प्लस कॉमेडी के ब्लेंड वाली इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसी के साथ ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई कर रही है. ये फिल्म अपना बजट (150 करोड़) पहले ही वसूल कर चुकी है और अब हर दिन करोड़ों में मुनाफा बटोर रही है और इसकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनी हुई है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो 35.5 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे फ्राइड फिल्म ने 9.25 करोड़, दूसरे शनिवार 15.5 करोड़ और दूसरे रविवार 16 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के 11वें दिन 5 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘भूल भुलैया 3’ की 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 204.00 करोड़ रुपये हो गया है.
250 करोड़ का आंकड़ा छूने से कितनी दूर ‘भूल भुलैया 3’
‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. फिल्म की अब तक की कमाई का ग्राफ शानदार रहा है. यहां तक कि ये फिल्म अजय देवगन की सिंघम अगेन पर भी भारी पड़ रही है. 11वें दिन भी जहां सिंघम अगेन ने 4.25 करोड़ की कमाई की तो वहीं ‘भूल भुलैया 3’ का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये रहा. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके तीसरे वीकेंड तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद लग रही है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर कितनो नोट बटोर पाती है.