Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 11: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जैसा धमाल पहले वीकेंड मचाया वैसा ही दूसरे वीकेंड भी मचाया. फिल्म ने पहले वीकेंड 100 करोड़ का बिजनेस किया था.
फिल्म के दूसरे वीकेंड तक की कमाई के ऑफिशियल आंकड़े भी आ गए हैं. फिल्म ने दूसरे वीकेंड यानी 10 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा बटोर लिए. अब फिल्म अपने दूसरे वीकेडज में एंट्री कर चुकी है. चलिए जानते हैं फिल्म ने 11वें दिन को मिलाकर अब तक कितनी कमाई कर ली है.
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 10वें दिन 18.10 करोड़ रुपये कमाई के साथ 216.76 करोड़ की टोटल कमाई की. सैक्निल्क पर फिल्म के 11वें दिन से जुड़े कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं.
फिल्म ने रात 10:10 बजे तक 5 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 221.76 करोड़ रुपये हो गई है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें फेरबदल हो सकता है.
भूल भुलैया 3 का बजट और मुनाफा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूल भुलैया 3 को 150 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो सैक्निल्क के मुताबिक 10 दिनों में ये 314.80 करोड़ पहुंच चुकी है. यानी फिल्म ने करीब 212% का मुनाफा कमा लिया है.
सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3 में आगे निकली कार्तिक आर्यन की फिल्म
इस दिवाली कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के साथ अजय देवगन की सिंघम अगेन भी रिलीज हुई. इस क्लैश में शुरुआती दिनों में तो अजय देवगन की फिल्म आगे निकलती दिखी, लेकिन दिन बढ़ने के साथ-साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म अजय देवगन की फिल्म से आगे निकल गई.
सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ है और अभी फिल्म वर्ल्डवाइड सिर्फ 315 करोड़ के आसपास ही कमा पाई है. यानी जहा कार्तिक की फिल्म 200 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफे में है. वहीं अजय की फिल्म को सिर्फ बजट तक पहुंचने के लिए अभी 35-40 करोड़ कमाने होंगे.
भूल भुलैया 3 के बारे में
भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो इसी फ्रेंचाइजी के सेकेंड पार्ट को साल 2022 में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, विजयराज और राजपाल यादव जैसे कई बड़े चेहरे हैं.