Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 12: 'भूल भुलैया 3' ने कमाया 'कंगुवा' रिलीज के पहले ही 216% का मोटा मुनाफा! मेकर्स हुए मालामाल
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 12: कंगुवा की रिलीज के पहले ही भूल भुलैया 3 ने मोटी कमाई कर ली है. सिंघम अगेन से क्लैश भी फिल्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाया. अब साउथ फिल्म का भी नहीं होगा असर
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 12: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने के बावजूद भूल भुलैया 3 की कमाई में कुछ खास असर नहीं हुआ.
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा दूसरे वीकेंड में ही बना लिए. वहीं वर्ल्डवाइड 300 करोड़ कमाकर साल 2024 में इस आंकड़े के पार जाने वाली 4 बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हो गई.
भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए आज 12 दिन हो चुके हैं. और फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में जानते हैं फिल्म ने अभी तक टोटल कितनी कमाई कर ली है.
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भूल भुलैया 3 ने 10 दिनों में 216.76 करोड़ का बिजनेस किया था. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म की 11वें दिन की कमाई 5 करोड़ रही. वहीं आज की कमाई पर नजर डालें तो ये रात 10:10 बजे तक 3.78 करोड़ पहुंच चुकी है. यानी फिल्म का टोटल कलेक्शन 225.54 करोड़ रुपये हो चुका है.
View this post on Instagram
भूल भुलैया 3 का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
भूल भुलैया 3 को 150 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 11 दिन में दुनियाभर में 321.75 करोड़ कमा लिए. यानी फिल्म में आज की कमाई भी जोड़ दें तो ये करीब 325 करोड़ होता है. यानी फिल्म अपने बजट से 175 करोड़ रुपये ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है.
कंगुवा की रिलीज के पहले मालामाल हुए भूल भुलैया 3 के मेकर्स
14 नवंबर को सूर्या की कंगुवा भी रिलीज होने वाली है. यानी सिर्फ 2 दिन तक का ही समय बचा है जब भूल भुलैया 3 ठीकठाक कमाई कर सकती है. उसके बाद कंपटीशन बढ़ जाएगा और उसका असर हॉरर कॉमेडी की कमाई पर भी पड़ेगा.
इसके बावजूद फिल्म का अभी तक का मुनाफे का प्रतिशत देखें तो ये करीब 216% से ज्यादा बनता है. यानी फिल्म ने सिंघम अगेन से क्लैश के बीच और कंगुवा की रिलीज के पहले मेकर्स को मालामाल कर दिया है.
भूल भुलैया 3 के बारे में
भूल भुलैया 3 इस फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. उन्होंने ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट को भी डायरेक्ट किया था. फिल्म में विद्या बालन की वापसी हुई है. साथ ही, माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में नई एंट्री लेकर आई है.